नवाबगंज पुलिस ने अन्तर्जनपदीय लुटेरे को किया गिरफ्तार | CRIME JUNCTION नवाबगंज पुलिस ने अन्तर्जनपदीय लुटेरे को किया गिरफ्तार
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

नवाबगंज पुलिस ने अन्तर्जनपदीय लुटेरे को किया गिरफ्तार



पं श्याम त्रिपाठी 

गोंडा:नवाबगंज पुलिस ने फाइनेंस कम्पनी के एजेंट से हुए लूट व खाद व्यवसाई से टप्पेबाजी के मामले का पर्दाफाश करते हुए एक और आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा सहित लूट के रुपए बरामद करने का दावा किया है।

बता दें कि इससे पूर्व फाइनेंस कंपनी के एजेंट से हुए लूट के घटना के चार दिन बाद पुलिस ने अन्तर्जनपदीय लुटेरों करन यादव उर्फ सूरज, अभिषेक सिंह, लल्ला उर्फ मनोहर कोरी और अभय श्रीवास्तव से मुठभेड़ कर  गिरफ्तार किया गया था, जिसमें करन यादव उर्फ सूरज व अभिषेक के पैर में गोली लगी थी। लेकिन नवाबगंज थाना क्षेत्र के दुर्गागंज मांझा गांव का रहने वाला आरोपी बृजभान यादव पुत्र राजेन्द्र यादव पुलिस से आंख मिचौली खेलता रहा। कड़ी मशक्कत के बाद मुखबिर के सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय, दरोगा शिवलखन सिंह, हेड कांस्टेबल नरेन्द्र दूबे, हेड कांस्टेबल सुनील कुमार यादव, कांस्टेबल कमलेश यादव और कांस्टेबल ऋषिपाल सिंह ने आरोपी को उसके गांव के पास स्थित सरयू पुल से गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी ने इस घटना को भी दिया था अंजाम

 पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी बृजभान यादव ने पूछताछ के दौरान बताया है कि उसका एक संगठित गिरोह है, जो लाभ कमाने के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाकर घटनाओ को अंजाम देता है। आरोपी ने अपने गिरोह के सदस्यों के साथ मिलकर नवाबगंज के रामापुर भगाही स्थित खाद व बीज के दुकान मालिक को नशीला पदार्थ सुंघाकर कैश का बक्सा भी चोरी किया था। 

यह है लूट का मामला

बता दें कि बीते वर्ष 22 सितंबर को भारत फाइनेंस कंपनी का एजेंट आजमगढ़ के पवई थाना अंतर्गत गाजीपुर गांव के रहने वाले अरविंद कुमार पुत्र स्वर्गीय फूलचंद अपने साथी प्रिंस के साथ बाइक पर सवार होकर कोलहमपुर से चक्रसूल के तरफ जा रहा था इसी दौरान बाइक हरिवंशपुर चौराहे से पहले अज्ञात युवक ने  बाइक सवार एजेंट को युकेलिपिटिक के डंडे से मारा और बैग छीन कर बाइक से ओवरटेक करते हुए भाग निकले थे। एजेंट के बैग में कंपनी का नगदी, टैबलेट बायोमैटिक, दो चार्जर व कागजात रखे हुए थे। 

खाद व्यवसाई के साथ टप्पेबाजी

नवाबगंज थाना क्षेत्र के रामापुर भगाही गांव निवासी जयभगत सिंह के पिता जब दोपहर में खाद के दूकान पर थे तभी तीन व्यक्ति मोटर साइकिल से आये और नशीला पदार्थ सुधा दिये जिससे वे बेहोश हो गये थे, इस दौरान बाइक सवार दुकान के अन्दर से गल्ला उठा कर तथा उसी मे रखा साठ हजार रूपये नगद तथा एक लाख रूपये का इन्डियन बैक का चेक व अन्य कागजात उठा लिया था।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे