वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन के द्वारा सम्मानित गोण्डा के लाल सर्वेश पाठक | CRIME JUNCTION वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन के द्वारा सम्मानित गोण्डा के लाल सर्वेश पाठक
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन के द्वारा सम्मानित गोण्डा के लाल सर्वेश पाठक



 ओपी तिवारी

 गोण्डा के थाना मोतीगज निवासी भारतीय जनता पार्टी अनुषंगिक  संगठन के राष्ट्रीय महासचिव  सर्वेश पाठक को वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकार्ड लंदन  के कार्यालय में सम्मान मिला आपको बता दूं कि सर्वेश पाठक बचपन से ही समाजसेवी के रूप में कार्य करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता के रूप में  मंडल से लेकर विभाग प्रमुख के पदों पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में कार्य करते हुए कार्य कुशलता को देखते हुए संगठन ने बड़ी जिम्मेदारियां देते हुए बजरंग दल के  कमिश्नरी स्तर पर पदों पर रहकर कार्य किया इसी क्रम में श्री पाठक भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा में जिला मंत्री से लेकर राष्ट्रीय मंत्री स्टडी सर्किल युवा मोर्चा  भारतीय श्रमिक कामगार कर्माचारी महासंघ में राष्ट्रीय सचिव व राष्ट्रीय महासचिव के पद पर कार्य करते हुए 24 घंटे जनहित विषयों को उठाना राज्य से लेकर केंद्रीय नेतृत्व तक पहुंच कर उनको न्याय दिलाने के साथ युवाओं को टोली बनाकर हर मुसीबत से निपटने के लिए नई-नई योजनाओं पर चर्चा करके कार्य करना अपने जन्मदिन को रक्तदान दिवस को एक पर्व के रूप में सम्पूर्ण भारत में रक्तदान शिविर मानना इनको भारत के विभिन्न प्रांतो युवा ह्रदय सम्राट के रूप में  विखाती मिली श्री पाठक एक बहुत ही गरीब परिवार के हैं गरीबी से इनका पुराना नाता है  अगर आप इनके पैत्रिक गांव -g विद्यानगर  कक्रहवा  पोस्ट व थाना मोतीगंज तहसील मनकापुर जाएंगे तो आपको विश्वास ही नहीं होगा कि इतने गरीब घर का व्यक्ति देश का नेतृत्व कर रहा है श्री पाठक अपने पूरी सरलता के साथ लोगों से मिलना- जुलना उनकी समस्याओं  का पूरी लगन के साथ उसका निस्तारण भी करना इनकी प्रमुखता है जिससे इनको महान बनाती है हमारे संवाददाता के अनुसार श्री पाठक कभी किसी समय सभी का फोन उठाते हैं जो शायद कोई राजनेता हो जो 24 घंटे किसी की मदद करता होगा श्री पाठक को अपने क्षेत्र में मेडिकल क्षेत्र का सबसे ज्यादा चाहे वह क्षेत्र के बड़े नेताओं की स्वाथ्य समस्या का निदान हो या कोई आम जनमानस सबकी बात सुनकर प्रमुखता से उत्तर प्रदेश के प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेज में अपने स्तर पर पूरी मेहनत और लगन के साथ लोगों की मदद करते रहते हैं इन्हीं महान कार्यों की वजह से आज श्री पाठक को आज  वर्ड बुक ऑफ लंदन के कार्यालय में वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के अध्यक्ष श्री संतोष शुक्ला जी ने  श्री सर्वेश पाठक को सम्मानित करते हो यह कहां कि आज मुझे बहुत गर्व है कि आज मैं सबसे कम उम्र के व्यक्ति को जो बिना किसी स्पोर्ट इतनी बड़ी सोच व ईमानदार और इतना सुंदर समाजसेवी के रूप में देख रहा हूं  आज मुझे प्रसन्नता हो रही है कि श्री सर्वेश पाठक जी हमारे कार्यालय में  उपस्थित है और मैं इनका सम्मान कर रहा हूं मै श्री पाठक के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए यह आशा करता हूं कि अगला वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड  श्री पाठक के नाम हो तथा आशा करता हूँ कि देश  के समाजसेवियों को इनसे सीख लेना चाहिए कि जिस प्रदेश में सर्वेश कभी गए नहीं  है न ही उनको अकेले मिलने इन्हे लोग पहचान नही पाएंगे उस प्रदेश में भी रक्तदान उनके जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान बड़ी संख्या हुआ यह बड़े सौभाग्य का विषय है कि ऐसे लोगों को रक्त की व्यवस्था कर रहे हैं कि गरीब -असहाय है तथा जिनको रक्त क्या अभाव से उनकी जान आसानी से बचाया जा सकता है श्री पाठक ने वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड को धन्यवाद देते हुए कहा कि मेरा सौभाग्य है कि आज मुझे  विश्व स्तरीय संस्थान में आकर सम्मान  लेने का मुझे अवसर मिला मैं पूरे विश्वास व ऊर्जा के साथ यहां से जाऊंगा तथा गरीब, असहाय,मजदूर,कामगारों की मदद पूरी तन्मयता के साथ कर सकूं सर्वेश पाठक के पैतृक गांव मोतीगंज गोण्डा में खुशी का माहौल रहा निजी आवास गोमती नगर लखनऊ एवं बक्शी पुरा बहराइच आवास पर भी लोगों के बधाईयों का ताता लगा रहा!

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे