वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़: श्री राम जन्मभूमि प्राणप्रतिष्ठा गृह संपर्क अभियान 1 जनवरी से 15 जनवरी तक पूजित अक्षत वितरण के निमित्त अभियान के जिला प्रचार प्रमुख मनीष रावत का पूर्वी सहोदरपुर बस्ती में रहना हुआ। अक्षत वितरण टोली प्रभाष दुबे बस्ती संयोजक व पंकज सिंह बस्ती सहसंयोजक की अगुवाई में बस्ती में निकली। मातृशक्ति भी हर घर अक्षत वितरण और निमन्त्रण देने में पूरे हर्षोउल्लास के साथ प्रमुख रूप से रही। सभी मे अपर उत्साह था। जिसमे पूजित अक्षत , श्री राम जन्मभूमि का चित्र व पत्रक देकर सभी राम भक्तो को प्राणप्रतिष्ठा के उपरांत अयोध्या दर्शन के लिए आमंत्रण दिया और 22 जनवरी को प्राणप्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर धार्मिक आयोजन , दीपमालिका उत्सव मनाने का आग्रह किया और पूर्वी सहोदरपुर बस्ती आयोध्यामय, राममय हो जाये ऐसा निवेदन किया।उक्त गृह संपर्क अक्षत वितरण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रजनीश सिंह ,सुनील शुक्ल, अम्बिका दिवेदी, कमल शुक्ल,पंकज सिंह,प्रकाश शुक्ल,अंकित सिंह,मिलन पाल,प्रमोद मिश्र,कंचन त्रिपाठी लावण्या खुशी श्रेया सहित अधिक संख्या में रामभक्त अक्षत वितरण में रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ