गरीबों असहायो को ठंड से बचाने कि की जा रही कोशिश:रोशनलाल उमरवैश्य | CRIME JUNCTION गरीबों असहायो को ठंड से बचाने कि की जा रही कोशिश:रोशनलाल उमरवैश्य
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गरीबों असहायो को ठंड से बचाने कि की जा रही कोशिश:रोशनलाल उमरवैश्य



वेदव्यास त्रिपाठी 

प्रतापगढ़: एलायंस क्लब इंटरनेशनल  द्वारा भीषण ठंड से गरीबों असहायो के लिए कंबल वितरण अभियान चलाया जा रहा है। क्लब के पदाधिकारी रात्रि में भ्रमण कर रेलवे स्टेशन प्रतापगढ़, चिलबिला स्टेशन आदि जगहो पर ठंड से सिकुड़ रहे लोगों को कंबल वितरण कर रहा है। क्लब के इंटरनेशनल डायरेक्टर समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य ने बताया कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी क्लब का कम्बल व गर्म कपड़े, स्वेटर, साल आदि वितरण कर गरीबों असहायों को भीषण ठंड से बचने की कोशिश की जा रही है। इसी क्रम में बेजुबान जानवरों को भी बोरे के कोट पहनाकर ठंड से बचाया जा रहा है। यह अभियान सभी सहयोगियों के सहयोग से किया जा रहा है।डॉ दयाराम मौर्य ने कहा कि भीषण ठंड में गरीबों असहायो एवं बेजुबान जानवरो आदि को कंबल, गर्म कपड़े व पशुओं को बोरे के कोट पहनाकर रोशनलाल उमरवैश्य ने मानवीय प्रमान की जितनी सराहना की जाए कम है। लोगों को प्रेरणा लेकर अभियान से जुड़ना चाहिए। इस अवसर पर डॉ0 दयाराम मौर्य, राजीव कुमार आर्य, संतोष कुमार, देवानंद, छेदीलाल, सूरज कुमार, पूनम गुप्ता, रेखा उमरवैश्य, अर्चना खंडेलवाल, सुधा अग्रवाल, आदर्श कुमार,शिवेश शुक्ला, परमानंद मिश्रा, विवेक कुमार आदि लगे हुए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे