पं श्याम त्रिपाठी /बनारसी मौर्या
नवाबगंज गोंडा।संतसुंदर दास तिराहे निकट कटरा कुटी धाम पर अयोध्या राम मंदिर में विराजित हो रहे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के सांस्कृतिक विभाग एवं श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के मंनसानुसार आयोजित नवदिवसीय पावन श्री राम कथा के प्रथम दिन कथा व्यास पं भुवनेश शास्त्री ने कहा कि बिना श्री राम जी की कथा श्रवण के किसी भी भक्त को कभी भी मनोवांछित फल की प्राप्ति नहीं हो सकती ! भगवत प्रेमियों को जैसे भी यह जानकारी मिले की किसी स्थान पर भगवान की कथा चल रही है तो अपने सारे व्यक्तिगत कार्यों से में से कुछ ना कुछ समय निकालकर भगवान श्री राम कथा श्रवण के लिए अवश्य जाना चाहिए ! यदि यह भाव स्वभाव में आ गया तो इसमें किंचित मात्र भी संदेह नहीं होना चाहिए की भक्त का परम कल्याण ना हो ! अनंत काल से इतिहास गवाह है कि अपने भक्तों को प्रभु ने ना तो डूबने ना तो मिटाने दिया और ना ही मरने दिया सभी को अमरत्व प्रदान करके अपने में विलीन कर लिया ! इस अवसर पर कथा व्यास ने कहा कि आगामी 22 जनवरी 2024 को सबसे बड़ा ऐतिहासिक दिन है इस स्वर्णिम अवसर का सुखद सहयोग स्वयं प्रभु श्री राम जी ने ही बनाया है इसलिए सभी भक्तों और हिंदुओं को 22 जनवरी को भव्य दीपोत्सव मनाना चाहिए ! इस अवसर पर कटरा कुटी धाम के पीठाधीश्वर महंत स्वामी चिन्मयानंद ने एडीओ पंचायत रविप्रकाश मिश्रा को वर्ष 2023 के बेहतरीन काम को लेकर अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। मौके पर कार्यक्रमाधिकारी डॉ अरुण सिंह , सफाईकर्मचारी संघ ब्लाक अध्यक्ष मस्तराम यादव रामचंद मौर्या करमचंद कार्यक्रम संयोजक विनोद कुमार गुप्ता ,पं चंद्र किशोर शास्त्री ,डॉक्टर कुमार ,ओम प्रकाश गुप्ता ,विजय सोनी ,धीरेंद्र शुक्ला ,रजनीश कमलापुरी, गौरी शंकर गुप्ता ,दिवाकर मौर्य ,देव प्रकाश संतकुमार यादव रामकुमार अरविंद सिंह महाराजा राम आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे !
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ