पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोंडा) ।कैसरगंज भाजपा सांसद बृजभूषण शरन सिंह के जन्मदिन पूर्व नंदिनी नगर महाविद्यालय में मशहूर पखावज वादक संत पागलदास की स्मृति में चल रहे छः दिवसीय गीत संगीत प्रतियोगिता का समापन शनिवार को पुरस्कार वितरण के साथ किया गया।सांसद ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। भाजपा कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरन सिंह जन्मदिन पूर्व नंदिनी नगर महाविद्यालय में 7 दिवसीय ग्रैंड फिनाले चैम्पियनशिप के प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पाने वाले कलाकारों को कैसरगंज भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने नगद व प्रतीक चिन्ह देकर व पुरस्कार से सम्मानित किया। छः दिनों तक चली इस प्रतियोगिता में पांच मंडलों के करीब चार सौ से अधिक कलाकारों ने अपनी हुनर का प्रदर्शन किया। अंतिम दिन सभी मंडलों के विजेता प्रतिभागियों के सेमीफाइनल मुकाबले के बाद देर सायं ग्रैंड फिनाले चैम्पियनशिप की घोषणा के बाद प्रशस्ति पत्र तथा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। नवाबगंज। ग्रैंड फिनाले के सीनियर वर्ग के फिल्मी गीतों में शिवांश मिश्रा ने पहला स्थान,तथा अंजली गुप्ता व अपूर्वा सोनी दोनों ने दूसरा स्थान हासिल किया। फिल्मी गीतों के जूनियर वर्ग में आराध्या अवस्थी ने पहला, आयुषी चौधरी ने दूसरा तथा विष्णु मिश्रा ने तीसरा स्थान हासिल किया।गैर फिल्मी के सीनियर वर्ग में सुमित त्रिपाठी तथा शगुन श्रीवास्तव दोनों पहले स्थान पर रहे,राज कुमार दास ने दूसरा हासिल किया।गैर फिल्मी के जूनियर वर्ग में स्वास्तिक श्रीवास्तव ने पहला,आकाश सोनकर ने दूसरा तथा शौर्य मिश्रा ने तीसरा स्थान हासिल किया। अंतिम दिन अतिथियों के रूप में अयोध्या से आए संत व महंथ भी मौजूद रहे।सात दिवसीय कार्यक्रम के मौके पर विशिष्ट अतिथि अयोध्या के संत दिनशाचार्य ने बताया कि नंदिनी नगर में ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिला है। ऐसे कार्यक्रम से आने वाले दिनों में गांव लोग भी देश विदेश में अपनी प्रतिभा का लोहा मनाएंगे भाजपा सांसद का प्रयास युवाओ की प्रतिभाओं को निखारने मे सहयोग मिलेगा यह प्रयास सराहनीय भी है । इस मौके पर सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने अपनी सुरों का जादू बिखेर कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।वाद्य यंत्रों पर अपनी कला का प्रदर्शन करने वालों को भी सम्मानित किया गया। निर्णायक मंडल में मुकेश सिंह , मुन्ना सहारा, इसरार अहमद, अनुराग ढोलकिया, शफीक अहमद रहे। वाद्ययंत्र पर मोइन अख्तर,दीपक श्रीवास्तव,अजय पांडेय, प्रेम मिश्रा,रहे। एंकरिंग जेपी कश्यप ने किया।इस दौरान विधान परिषद सदस्य अवधेश कुमार सिंह उर्फ म़जू सिंह,जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा, जिला पंचायत सदस्य महेंद्र सिंह, प्राचार्य डॉ बीएल सिंह, डॉ देवानंद तिवारी, डॉ अजय मिश्रा डा गौरव श्रीवास्तव जीतेन्द्र झा सुल्तान सिंह सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ