कमलेश
खमरिया खीरी:अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर घर घर उल्लास का माहौल है,वही अयोध्या से आये पूजित अक्षत,चित्र व दीपक क्षेत्र में घर घर वितरण का कार्य विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता लगातार कर रहे है इसी क्रम में ईसानगर की ग्राम पंचायत चंद्रासा खुर्द, बदालीपुर में अयोध्या से आए पूजित अक्षत एवं हर घर दीपोत्सव मनाने के लिए मिट्टी के दीपक,चित्र विहिप के कार्यकर्ताओं ने घर घर जाकर वितरित किया।
श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा होने को लेकर पूरे क्षेत्र में हर्षोउल्लास का माहौल है। इसी क्रम में विहिप के कार्यकर्ताओं अयोध्या से आये पूजित अक्षत धौरहरा,ईसानगर क्षेत्र के गांवों में घर घर बांटने का काम जोरशोर से कर रहे है,इसी क्रम के आज ईसानगर के चंद्रासाखुर्द,बदालीपुर,बिलौली में विहिप के कार्यकर्ताओं ने धौरहरा विधायक प्रतिनिधि गोपाल शंकर अवस्थी की उपस्थिति में ढोल नगाड़ों के साथ घर घर अक्षत,मिट्टी से बने दिए व भगवान श्री राम मंदिर के चित्रों को वितरित कर 22 को दीपोत्सव मनाने का संदेश दिया गया। इस दौरान ग्राम प्रधान आरके त्रिवेदी,दिनेश प्रजापति,अतुल त्रिपाठी,प्रेम जायसवाल,कृष्णा पोरवाल, जितेंद्र वर्मा,धीरज वर्मा समेत भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ