कमलेश
खमरिया खीरी:जनपद के तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में खमरिया पुलिस ने नवागत थानाध्यक्ष की अगुवाई में शराब तस्करों के खिलाफ़ अभियान चलाकर गावों में धधक रही अवैध शराब बनाने की भट्ठी को जप्त कर तैयार की गई 65 लीटर शराब व शराब बनाने के उपकरणों के साथ 400 लीटर लहन नष्ट करवाते हुए पांच लोगों को पकडकर विधिक कार्रवाई के बाद न्यालायल भेज दिया है।पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में व धौरहरा सीओ पीपी सिंह के मार्गदर्शन में खमरिया थानाध्यक्ष निराला तिवारी की अगुवाई में गठित पुलिस की टीमों ने अवैध शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चलाकर दरिगापुर,महरिया,रोटिहा मजरा खमरिया खुर्द व जसवंतनगर गांव के पास धधक रही अवैध शराब की भट्ठी को पकड़ लिया। जहां तैयार की गई 65 लीटर शराब समेत अन्य उपकरणों को जप्त करते हुए 400 लीटर लहन को नष्ट करवाते हुए धर्मेंद्र, सुशील,जगदीश,रामू व दीनदयाल को गिरफ़्तार कर विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय भेज दिया। इस दौरान उपनिरीक्षक कृष्ण चंद्र तिवारी,राजेन्द्र प्रसाद,सुनील बाबू अवस्थी समेत पुलिस के जवान मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ