📢 ब्रेकिंग: गोण्डा में हत्या का मामला | पुलिस ने आरोपी को पकड़ा | अपडेट्स के लिए जुड़े रहें...
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

भीरा पुलिस ने चोरी की 10 बाइकों के साथ ऑटोलिफ्टर गैंग के दो शातिर को किया गिरफ्तार

Top Post Ad



 






सतीश कुमार

भीरा खीरी:जनपद के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज भीरा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर मोटर साइकिल चोरी की घटनाओं मे संलिप्त तथा मोटर साईकिल चोरी कर नम्बर प्लेट बदलकर बेचने वाले गिरोह के दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से चोरी की 10 मोटर साइकिले बरामद कर विधिक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया। 

सोमवार को भीरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आटोलिफ्टर गिरोह के दो लोगों को पकड़कर उनकी निशानदेही पर चोरी की गई 10 मोटरसाइकिले बरामद कर अन्य सदस्यों की तलाश शुरू करते हुए दोनों पर विधिक कार्रवाई कर जेल भेज दिया। इस दौरान थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार मौर्य ने बताया कि साधू भार्गव पुत्र रामसप्रसाद निवासी ग्राम सोनारीपुर व पवन कुमार पुत्र केदारी लाल निवासी ग्राम बेलवा मलूकापुर थाना भीरा जनपद खीरी को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया था जिनकी निशानदेही पर सुपर स्पेलन्डर यूपी 31 एएच 2746,सुपर स्पेलन्डर यूपी 31 बीए 0375,पैशन प्रो.यूपी 13 एएम 4287,मोटर साइकिल यूपी 31एफ 1765,स्पलेन्डर प्लस यूपी 31 क्यू 8230,पैशन प्रो. यूपी 31एके 8511,स्पेलन्डर प्लस नम्बर यूपी 31 वी 3077,एच.एफ डिलक्स यूपी 31 बीएम 8650,पैशन प्रो. यूपी 31एजे 8117 व एच.एफ. डिलक्स यूपी 31एडब्ल्यू 8083 कुल 10  चोरी की गई बाइके बरामद हुई है।पकड़े गए दोनों अपराधियों पर कोतवाली सदर समेत भीरा थाने में भी कई मुकदमें पहले से ही दर्ज है। साथ ही बताया कि इस बरामदगी में उनके साथ उ0नि0 संदीप यादव सिपाही संजय सिंह,चन्द्रमोहन त्यागी,अरविन्द कुमार,विकास कुमार,सोहित कमार ने भी अहम भूमिका निभाई।

🗳 आपकी राय: क्या यह कार्रवाई सही रही?
हां नहीं

Below Post Ad

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे