Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...विद्यालय का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के तहसील तुलसीपुर क्षेत्र अंतर्गत तुलसीपुर शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय रमईडीह प्रथम में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया । वार्षिकोत्सव में बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति से सभी का मनमोह लिया। तुलसीपुर शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय रमईडीह प्रथम में विद्यालय वार्षिकोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। साथ ही अभिभावक-शिक्षक बैठक का भी आयोजन किया गया।


कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व कम्पोजिट विद्यालय रमईडीह की प्रधानाध्यापिका सुशीला तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय मुडिला की प्रधानाध्यापिका सुनीता ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्पण कर किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका नीलम वर्मा ने करते हुए बेसिक शिक्षा विभाग में संचालित योजनाओं की जानकारी दी तथा उपस्थिति सभी अभिभावकों से बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजने की अपील की। सहायक अध्यापिका सुमन व शिक्षा मित्र ओम प्रकाश ने उपस्थित अतिथियों को बैच लगाकर स्वागत सम्मान किया। सर्व प्रथम विद्यालय युनिफोर्म में बच्चों ने परेड प्रदर्शन किया तथा उपस्थिति अभिभावकों व लोगों से बच्चों को फुल युनिफोर्म में नियमित स्कूल आने की प्रेरणा दी। छात्रा महक, रोली व महक वर्मा ने 'मां सरस्वती सारदे' गीत से सरस्वती वन्दना तथा छात्रा आंचल, रोली, साधना, सुमन, शिवानी ने 'स्वागत करते आज तुम्हारा गीत से अतिथियों व अभिभावकों का स्वागत किया। नन्हे मुन्ने बच्चों की विभिन्न रूपों की झांकियों ने सभी का मन मोह लिया। शंकर जी का डमरू बाजे, पापा मेरे पापा, पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब, कान्हा तुझको मजा चखाऊ आदि गीत पर विद्यालय के बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत कर खुब वाहवाही बटोरी। कार्यक्रम के अंत में बच्चों को कदम सारदा के प्रज्जवल जी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। सहायक अध्यापिका प्रीती, उपमा, मारूती तथा बच्चों के अभिभावक व ग्रामीण मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे