शिक्षित व संस्कारयुक्त प्रतिभाएं विकसित भारत की नींव:एडीएम | CRIME JUNCTION शिक्षित व संस्कारयुक्त प्रतिभाएं विकसित भारत की नींव:एडीएम
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

शिक्षित व संस्कारयुक्त प्रतिभाएं विकसित भारत की नींव:एडीएम



आनंद गुप्ता 

पलियाकलां(खीरी)प्रतिभा फाउंडेशन उत्तरप्रदेश का 24वां वार्षिक प्रतिभा अलंकरण समारोह बड़ी भव्यता के साथ अग्रसेन भवन में हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।जिसमें निबन्ध,भाषण,गीत गायन ,सुलेख, सामान्य ज्ञान, कला व प्रश्न मंच प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षित व संस्कारयुक्त प्रतिभाएं विकसित भारत की नींव हैं।उन्होंने कहा कि बाल प्रतिभाओं को राष्ट्र के मूल्यों व आदर्शों से पल्लवित व पुष्पित करना चाहिए।तभी यह देश विवेकानन्द व सुभाषचंद्र बोस के सपनों का भारत बन सकेगा।इस बावत प्रतिभा फाउंडेशन का भगीरथ प्रयास स्तुतीय है।विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी कार्तिकेय सिंह ने कहा कि बाल प्रतिभाओं का व्यक्तित्व देश के प्रति समर्पण के भाव से अभिसिंचित होना चाहिए।तभी देश का सर्वांगीण विकास हो सकेगा।विशिष्ट अतिथि पुलिस क्षेत्राधिकारी अजेंन्द्र कुमार यादव ने कहा कि बाल प्रतिभाओं को अपनी नैसर्गिक प्रतिभा को निखारने के लिये  विभिन्न विधाओं का समय समय पर प्रयोग करना चाहिए।विशिष्ट अतिथि बजाज हिंदुस्तान डिस्टलरी के यूनिट हेड यूपीएस चौहान ने कहा कि बाल प्रतिभाओं को 21वीं सदी के भविष्य के सम्रद्ध भारत के निर्माण हेतु प्रतिभा फाउंडेशन का यह कार्य बहुत ही सराहनीय है।नगर पालिका चेयरमैन केबी गुप्ता ने कहा कि देश की भावी पीढ़ी को भारत के प्राचीन गौरव से अवश्य परिचित कराना चाहिए।तभी समर्पित व निष्ठावान नागरिक तैयार हो सकेंगे।संस्था के अध्यक्ष सलिल अग्रवाल ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम का सफल संचालन महामंत्री कृष्ण अवतार भाटी ने किया।इस अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष गुरुशरण सिंह नेगी,अनूप गुप्ता,जफर अहमद,हरविंदर पाल सिंह स्वीट,सचिव अमित महाजन,शेर सिंह, संजय राठौर,फुरकान अंसारी सहित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक,शिक्षिकाओं सहित नगर के तमाम गणमान्य नागरिकों की सार्थक उपस्थिति रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे