गोंडा : नाबालिक किशोरी को रास्ते में रोककर गन्ने के खेत में दुराचार करने के आरोपी को मोतीगंज पुलिस ने क्षेत्र के नहर के पास से गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार मोतीगंज थाना पुलिस में शनिवार को मोतीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की रहने वाली महिला ने दर्ज करवाए गए मुकदमे में आरोप लगाते हुए कहा था कि उसकी नाबालिक बेटी अपने मौसी के घर जा रही थी, इसी दौरान मोतीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मूसापुर गांव के रहने वाले आरोपी राम किशुन पुत्र राजेन्द्र वर्मा ने उसको अकेला पाकर रास्ते में रोक लिया। जिसके बाद जबरदस्ती नाबालिक लड़की के साथ मुंह काला किया।
मामले को गंभीरता से लेते हुए मोतीगंज पुलिस ने शनिवार को ही पास्को एक्ट सहित विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था।
सोमवार को थाना मोतीगंज पुलिस ने मामले में कड़ी मेहनत व अथक प्रयास के बाद मोतीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मूसापुर गांव के रहने वाले आरोपी राम किशुन पुत्र राजेन्द्र वर्मा को मोतीगंज क्षेत्र के छजवा को जाने वाले रोड पर नहर के पास से गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार आरोपी के विरूद्ध थाना मोतीगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही कर न्यायालय रवाना किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ