अशफाक आलम
गोंडा:शादी में चार पहिया गाड़ी नहीं मिली तो डॉक्टर ने बीवी को मारपीट कर घर से भगा दिया। विवाहिता से कहा कि बिना चार पहिया गाड़ी लिए वापस आओगी तो जिंदा जला कर मार दूंगा। तब से विवाहित अपने मां के घर रह रही है। मामले में विवाहिता ने आरोपी डॉक्टर पति सहित 7 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।
मामला उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद अंतर्गत खोड़ारे थाना क्षेत्र के सैदापुर गांव का है। गांव की रहने वाली चांदनी वर्मा का विवाह हिंदू रीत रिवाज से वर्ष 2021 के 7 मई को बस्ती जनपद के थाना पुरानी बस्ती अंतर्गत पटेल चौक के रहने वाले डॉक्टर जितेंद्र वर्मा से विवाहिता के मामा ने संपन्न कराया था। विवाहिता का आरोप है कि उसके विवाह में मामा ने अपने हैसियत के मुताबिक दान दहेज देकर विदा किया था। लेकिन विवाह के कुछ माह बाद ही विपक्षी पति सहित परिवार के ससुर कृपा शंकर चौधरी, सास मेवाती देवी, जेठ, बबलू चौधरी, जेठानी मिसलावती व ननद सुनीता चौधरी व शालनी चौधरी के साथ मिलकर कम दहेज व नगदी को लेकर ताना मारने लगी। ताना मारने का विरोध करने पर ससुराल वाले मारपीट पर उतारू हो जाते थे। आरोप है कि दहेज की मांग को लेकर विपक्षीगण मिलकर भद्दी-भद्दी गाली देते हुए लात-घूसा-थप्पड़-डण्डा से मारते-पीटते हुए शारीरिक मानसिक रूप से पीड़ित करते हुए कहते हैं कि जाओ अपने मायके या मामा के घर से चार पहिया गाड़ी व 10 लाख रुपये नगदी और लेकर आओ नही तो घर में जलाकर जान से मार देगे। ऐसी धमकी देकर विपक्षीगण घर से भगा दिए।
मामले में खोड़ारे पुलिस ने शिकायतकर्ता महिला के शिकायती पत्र पर आरोपी पति डॉक्टर जितेंद्र वर्मा सहित 7 लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ