पीड़ित
गोंडा:जमीन पर टीन शेड रखने को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद एक पक्ष ने गोलियां चला दी, जिससे एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई । वही लगभग आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय रवाना कर दिया। वहीं घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। जहां से कुछ घायलों को जिला चिकित्सालय रिफर किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकार मनकापुर, पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल पर पहुंच कर मौके का जायजा लिया।
उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद अंतर्गत छपिया थाना क्षेत्र के महुलीखोरी गांव में बाबूराम जयसवाल के लड़के की आज शादी है। इसलिए घर में मेहमानों का जमावड़ा लगा हुआ था। आए हुए मेहमानों को नहाने आदि के लिए बाबूराम के घर वाले टीन शेड लगा रहे थे इसी दौरान बाइक से सवार होकर विपक्षी बाबूराम के घर पहुंच गया। इसके बाद वारदात को अंजाम दे दिया।
बताया जाता है कि इसी टीन शेड को रखने के लिए फौजी से तीन दिन पूर्व भी विवाद हुआ था लेकिन तब जैसे तैसे करके मामला शांत हो गया था। बाबूराम जायसवाल ने बताया कि इसी टीन रखने के विवाद को लेकर विपक्षी फौजी आधा दर्जन से अधिक अपने साथियों को लेकर मौके पर पहुंचा और ईंट पत्थर चलाने के बाद गोलियां चला दी। जिससे शादी में शामिल होने आई रिश्तेदार महिला रिश्ते में सरहज को गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई। वही गोली चलने से परिवार के लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छपिया में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। वही बाबूराम जायसवाल का आरोप है कि विवाह में शामिल होने के लिए आए साडू के लड़के किशोर को विपक्षी ने मुंह पर ईट मार कर घायल कर दिया है। बाबू राम जयसवाल का कहना है कि विपक्षी फौज में काम करता है, जिसे सीताराम उर्फ फौजी के नाम से जाना जाता है।अपने भाइयों व सहयोगियों के साथ घटना को अंजाम देने के लिए मौके पर आया था। विवाद होते ही मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंच गई और आरोपी को घटनास्थल से ही गिरफ्तार कर लिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ