Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

नवाबगंज: खनन की शिकायत पर जाँच अधिकारियों ने किया स्थलीय निरीक्षण



पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या 

नवाबगंज (गोंडा) ।क्षेत्र के महंगूपुर गाँव में सोमवार को लोडर मशीन से हुए अवैध मिट्टी खनन की जाँच अधिकारियो द्वारा बुधवार की शाम की गयी।हल्का लेखपाल कर रहे मामले को गोलमाल अवैध खनन पर नही दी कोई ठोस जानकारी जिलाधिकारी के द्वारा मामले को संज्ञान लेने पर राजस्व व खनन टीमों ने जांच कर रिपोर्ट भेजा है हल्का लेखपाल इस मामले में लीपापोती करते नजर आ रहे हैं। 

 सोमवार को महंगूपर गाँव के मजरे रामबली का पुरवा निवासी  व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से मिट्टी खनन लोडर मशीन से कराया जाने की शिकायत की थी।इस अवैध मिट्टी खनन पर हल्का लेखपाल दीपक से जब बात किया गया तो  लेखपाल ने कहा कि 50 ट्राली का परमीशन दिया गया था। परन्तु मौके पर  सैकड़ों ट्राली मिट्टी की खुदाई देर रात तक की गयी थी वह भी लोडर मशीन से इस संबंध मे  जिलाधिकारी से भी शिकायत एक व्यक्ति ने की थी,और उन्होंने मामले को संज्ञान मे लेकर जाँच के आदेश दिए थे। जिलाधिकारी के निर्देश पर बुधवार को खनन अधिकारी, लेखपाल व अन्य कर्मियों ने स्थलीय जाँच कर रिपोर्ट भेजा है। इस संबंध मे जानकारी करने पर हल्का लेखपाल दीपक ने बताया कि जाँच हुई है किन्तु कार्यवाही के संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।लोडर मशीन से खनन के बाबत ठोस जवाब तक नही दिया।लोडर मशीन से खनन कर राजस्व को चूना लगाने का काम राजस्व टीम के लोग सक्रिय है उन्ही के शह पर अवैध मिट्टी खनन माफियाओं द्वारा लगातार चोरी छुपे मिट्टी खनन कर बेची जा रही है। फिलहाल अवैध मिट्टी खनन के इस प्रकरण मे जिलाधिकारी के कडे निर्देश के चलते राजस्व टीम व खनन टीम मामले को लेकर लीपापोती करती दिख रही है।वही इस बाबत खनन अधिकारी विवेक कुमार ने बताया कि मौके पर जाकर जांच पड़ताल किया गया। शिकायतकर्ता का आरोप सही नही था। मौके पर मात्रा से कम खनन पाया गया है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे