रमेश कुमार मिश्र
तरबगंज गोंडा।तरबगंज थाना क्षेत्र के ग्रामपंचायत गड़ौली निवासी अयोध्या प्रसाद जिसके ऊपर मारपीट का आरोप लगाकर मुकदमा पंजीकृत कराया गया था जो तहसील परिसर में सुलह होने के लिए एक वकील के शरण में आया था जहाँ स्टाम्प पेपर खरीद कर लिखापढ़ी शुरू की गई आधा लिखा पेपर लेकर आरोपी फरार हो गया और पीड़ित अवाक रह गया जबकि मुकदमें की जाँच की जा रही है।बताते चले की तरबगंज थानाक्षेत्र के ग्रामपंचायत गड़ौली के मजरा डिहवा निवासी बुधना पत्नी रामप्रसाद ने चार फरवरी को थाने पर प्रार्थनापत्र देकर अंकित, ननके,व संदीप पुत्रगण अयोध्या प्रसाद निवासी उपरोक्त के ऊपर मारपीट का आरोप लगाते हुए मुकदमा पंजीकृत कराया था जिसकी जाँच चल रही है वही बीच में अयोध्या प्रसाद पीड़ित रामप्रसाद से सुलह करने के लिए दबाव बनाया जिस पर पीड़ित राजी हो गया दोनो लोग 12फरवरी को तरबगंज तहसील परिसर मे एक वकील के माध्यम से सुलह समझौते के लिए स्टाम्प पेपर की खरीद की और लिखा पढ़ी शुरू हुई लिखापढ़ी के बाद हस्ताक्षर करने के लिए दिया गया जिस पर आरोपी उपरोक्त हस्ताक्षर ना करके स्टाम्प पेपर लेकर ही फरार हो गया जिससे पीड़ित अवाक रह गया यही नही साहब दवा करवाने के लिए दिया 5000रू.भी छीन लिया।मुकदमे की विवेचना कर रहे उपनिरीक्षक अभिषेक पाण्डेय ने बताया की मारपीट हुई है मुकदमा पंजीकृत है डाक्टरी रिर्पोट भी है तो सुलह का कोई औचित्य ही नही है वो दोनो आपस क्या कर रहे है उससे हमे कोई लेनादेना नही है जाँच की जारही जो सही होगा वही किया जायेगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ