पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
गोंडा : मंगलवार को शिक्षा क्षेत्र नवाबगंज के प्राथमिक विद्यालय महेशपुर में बसंत पंचमी को लेकर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्कूल की प्रधानाध्यापिका वन्दना पटेल ने बताया कि बसन्त पंचमी को स्कूल में अवकाश घोषित है। इसलिए बच्चों को अपने संस्कार एवं जानकारी के लिए एक दिन पहले ही बसन्त पंचमी पर किए जाने वाले कार्यक्रम को आयोजित किया गया। इस क्रम में शिक्षकों व बच्चों ने मिलकर स्कूल को गुब्बारों, फूल मालाओं आदि से सजाया गया। बच्ची को सजा संवार कर व मुकुट पहना कर देवी का रूप दिया गया। अन्य चार बच्चियों को सुंदर पीले वस्त्र पहनाकर एवं उन्हें व्यवस्थित कर एक झांकी के रूप में प्रस्तुत किया गया। कार्य क्रम को सफल बनाने में छात्रा रिशा, अनीशा, कुमकुम, रूचि, पायल आदि ने महत्वपूर्ण रोल रहा। अन्य छात्र छात्राओं व स्कूल स्टाफ का सहयोग सराहनीय रहा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ