नवाबगंज:स्कूल के लिए निकले दो बहन व भाई रहस्यमय परिस्थितियों में गायब, मचा हड़कंप | CRIME JUNCTION नवाबगंज:स्कूल के लिए निकले दो बहन व भाई रहस्यमय परिस्थितियों में गायब, मचा हड़कंप
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

नवाबगंज:स्कूल के लिए निकले दो बहन व भाई रहस्यमय परिस्थितियों में गायब, मचा हड़कंप



पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या 

गोण्डा। पढ़ने के लिए विद्यालय गए तीन छात्र रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गए, जिससे परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। एक ही परिवार के लापता हुए तीनों छात्र में दो बहनें और एक भाई शामिल है। तीनों छात्रों के लापता होने से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। छात्रों की खोजबीन करने के उपरांत परिजनों ने बस्ती के छावनी पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई है। 

गायब हुए छात्र के पिता के अनुसार तीनों बच्चे सोमवार के सुबह स्कूल के बस में सवार होकर स्कूल के लिए निकले थे विद्यालय के बस चालक ने बच्चों को स्कूल तक पहुंचाया। बच्चों के गायब होने के बाद जब उनकी खोजबीन करते हुए विद्यालय प्रशासन से संपर्क किया गया तब बताया गया कि बच्चे स्कूल आए ही नहीं थे, लेकिन स्कूल के बच्चों ने गायब हुए तीनों बच्चों के दोपहर तक स्कूल में होने की पुष्टि की है। पीड़ित पिता ने बताया कि उनके गांव का रहने वाला एक युवक विद्यालय में शिक्षक है। इसीलिए बच्चों का एडमिशन बस्ती जनपद के विक्रमजोत में संचालित इंटर कॉलेज में करवाया गया था। मामले में छावनी पुलिस में गुमशुदगी दर्ज करवा कर गायब हुए बच्चों की खोजबीन की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार नवाबगंज थाना क्षेत्र के शिवदयालगंज अंतर्गत लोलपुर गांव के रहने वाले तीन छात्र - छात्राओं में 17 वर्षीय इंटर की छात्रा भूमि कनौजिया पुत्री हरीकिशन, 17 वर्षीय ग्यारहवीं की छात्रा प्रीति कनौजिया पुत्री श्रीकिशन कनौजिया और 16 वर्षीय हाई स्कूल का छात्र प्रिंस कनौजिया पुत्र शंभूनाथ कनौजिया सोमवार के सुबह बस्ती जनपद अंतर्गत विक्रमजोत के एक इंटर कॉलेज में स्कूल के बस से सवार होकर सोमवार के सुबह पढ़ने के लिए गए हुए थे। जो शाम को वापस नहीं आए जिससे परिजनों ने परेशान होकर बच्चों की खोज बीन शुरू की। छात्रों के लापता होने के बाबत पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करके बच्चों की खोजबीन करने में जुटी हुई है। छात्रों के खोजबीन के लिए नवाबगंज थाना अंतर्गत सरयू घाट चौकी इंचार्ज शिवलखन ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म नम्बर बच्चों का फोटो व मामला वायरल किया है।

वहीं परिजनों ने आमजन मानस से अपील की है कि गायब हुए छात्रों के बारे में पता चलता है तो 9198137911 9565245432, 9935329435 8577942233, 9682146008 पर फोन करके जानकारी उपलब्ध करवाएं।

फिलहाल रहस्यमय परिस्थितियों में छात्रों के गायब होने से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे