अशफाक आलम
गोंडा: रविवार को रिमझिम फुहार एवं ओलावृष्टि के बीच बड़ा हादसा हो गया। आसमान में तेज कड़क के साथ गिरने वाली आकाशीय बिजली के चपेट में आने से
खेत में काम कर रहे दो युवक झुलस गए। इलाज के लिए दोनों को अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार को रुक-रुक कर हो रही बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से खोंडारे थाना क्षेत्र के केशव नगर ग्रांट गांव का रहने वाला 28 वर्षीय अमित वर्मा उर्फ छोटू व साथ में मौजूद गांव का रहने वाला 30 वर्षीय अजीत पुत्र त्रिभुवन झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभन जोत पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने अमित वर्मा उर्फ छोटू को मृत घोषित कर दिया। वही अजीत का इलाज जारी है। बताया जाता है कि दोनों युवक खेत में ट्रैक्टर ट्राली पर गन्ना लादने गए थे, इसी दौरान आसमान में तेज आवाज के साथ बिजली कड़की जिसके चपेट में आने से दोनों युवक झुलस कर घायल हो गए। वहीं अस्पताल में चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। युवक के मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ