अशफाक आलम
गोंडा:ननिहाल में आए युवक को हमलावरों ने देर रात सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। जिससे परिवार में कोहराम मच गया। गोली लगते ही परिजन युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय रवाना कर दिया। मामले में मृतक के परिजनों के शिकायती पत्र पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दूसरे आरोपी के गिरफ्तारी का प्रयास जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार देर रात छपिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बभनान चौकी क्षेत्र के सिसहनी गांव में संचालित इंटर कॉलेज के प्राचार्य दिनेश यादव अपने ननिहाल में छपिया थाना क्षेत्र के चंदास्ती गांव में आए हुए थे। मामा के घर चलने वाली दुकान के बरामदे में अपने ममेरे भाइयों के साथ सो रहे थे। इसी दौरान देर रात में दो हमलावर आए और प्राचार्य के सिर में सोते समय गोलीमार कर घायल कर दिए। जिससे पास में सो रहे मामेरे भाइयों में हड़कंप मच गया। परिवार वाले जैसे तैसे करके घायल युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
मामले में चंदास्ती गांव के रहने वाले मृतक के मामा आज्ञाराम पुत्र राम सुहेल ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि छपिया थाना क्षेत्र के फूलपुर गांव का रहने वाला मेरा भांजा दिनेश कुमार पतिराम मेरे घर शादी समारोह में शामिल होने के लिए आया हुआ था। भोजन करने के उपरांत सोने के लिए दुकान पर चला गया। रात में सिसहनी गांव के रहने वाले दो लोगों ने सिर में गोली मारकर हत्या कर दी।
वही इस बाबत पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि रात एक बजे थाना छपिया पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि चंदा रथी गांव में एक व्यक्ति को सिर में गोली लगी है, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। परिजनों द्वारा इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां उसकी मृत्यु हो गई है। सूचना मिलते ही थाना छपिया पुलिस और उच्च अधिकारियों द्वारा घटनास्थल का मुआयना किया गया। परिजनों से वार्ता की गई, परिजनों ने बताया कि मृतक दिनेश अपने मां के यहां चंदास्ती गांव में आए हुए थे, अपने मामा की दुकान पर अपने मामा के लड़कों के साथ सो रहे थे। इसी बीच दो नामजद व्यक्तियों द्वारा उनके सिर पर गोली मार दी गई। जिससे उनकी मृत्यु हो गई। तहरीर के आधार पर थाना छपिया में सुसंगत धाराओं में दो नाम जद आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है अन्य आरोपी की भी शीघ्र ही गिरफ्तारी की जाएगी।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ