रमेश कुमार मिश्रा
गोंडा: गोंडा लोकसभा चुनाव के प्रचार के बीच, धानेपुर नगर पंचायत के वार्ड 2, महाराजा देवी बक्स सिंह नगर के ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है। ग्रामीणों का कहना है कि आजादी के बाद से उन्हें बुनियादी सुविधाएं नहीं मिली हैं।
सोमवार को महेश कुमार के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कहा कि उन्हें पक्की सड़क, नाली-खड़ंजा, स्वच्छ पेयजल, और बिजली जैसी सुविधाएं नहीं मिली हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान नेता वादे करते हैं, लेकिन जीतने के बाद सब भूल जाते हैं। ग्रामीणों ने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, वे मतदान का बहिष्कार करेंगे।
प्रदर्शन में शामिल वीरेंद्र मिश्रा, अलखराम, संजय, रोहित, राकेश कुमार, सुरेन्द्र, ननकने जितेंद्र, हंसराज, बंसराज, बड़का, लीलावती, ननका और सैकड़ों अन्य ग्रामीणों ने कहा कि मुजेहनी गांव को नगर पंचायत में शामिल किए जाने के बाद भी विकास नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में गांव में आवागमन मुश्किल हो जाता है। ग्रामीणों ने कहा कि सरकारी कागजों में मुजेहनी गांव का नाम ही गायब है, इसलिए यहां तक विकास नहीं पहुंचा।
ग्रामीणों ने मतदान बहिष्कार का बिगुल फूंका"।सोमवार को, ग्रामीणों का हुजूम, महेश कुमार के नेतृत्व में, धरना स्थल पर उमड़ पड़ा, जहाँ उन्होंने अपनी आवाज बुलंद की।"
बोले ग्रामीण: ग्रामीणों ने क्षोभ व्यक्त करते हुए कहा, 'चुनाव के दौरान नेता वादों की माला जपते हैं, पर जीतने के बाद वे सब भूल जाते हैं।'ग्रामीणों ने दृढ़ता से कहा, 'जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होंगी, हम मतदान का बहिष्कार करेंगे।'”


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ