अभय शुक्ला
लालगंज, प्रतापगढ़। बाबा घुइसरनाथ के महत्त्वपूर्ण महोत्सव के अट्ठाईसवें वर्ष की उपलब्धियों और उनकी महिमा को लेकर 'महोत्सव दर्पण' का समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह का आयोजन बाबा धाम में किया गया, जिसकी संयोजना व निर्देशन जिले के डीएम संजीव रंजन, एसपी सतपाल अंतिल, और राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने किया।
महोत्सव दर्पण में बाबा घुश्मेश्वर के आध्यात्मिक गौरव, जनश्रुति, और धाम के पर्यटन विकास को उजागर किया गया। साथ ही, विधायक मोना ने अपने संपादकीय लेख में धाम की उपलब्धियों का विस्तार से वर्णन किया।
महोत्सव दर्पण के माध्यम से लोगों को बाबा धाम की महत्वपूर्णता, पौराणिकता, और पर्यटन नगरी के विकास की जानकारी प्रदान की गई। साथ ही, समारोह में धाम के स्थलों की विशेषताओं और सांस्कृतिक धरोहरों पर ध्यान दिया गया।
इस समारोह के दौरान बाबा घुइसरनाथ के प्राचीन वृक्षों और स्थलों का भी विस्तार से विवरण दिया गया। साथ ही, धाम में विकास के कई पहलुओं पर भी चर्चा की गई, जैसे कि पर्यटन संबंधी सुविधाएं, सौर ऊर्जा प्रणालियों, चिकित्सा सेवाएं, और उपकेंद्र।
समारोह का संचालन महोत्सव दर्पण के कार्यकारी संपादक ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने किया। इस मौके पर कई स्थानीय और प्रशासनिक प्रतिनिधियों ने भी उपस्थिति दिखाई, जिनमें अपर पुलिस अधीक्षक, एसडीएम, सीओ, तहसीलदार, और प्रतिनिधियाँ थीं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ