गोंडा:संदिग्ध परिस्थितियों में नव विवाहिता की मौत हो गई। मृतका के पिता की सूचना पर पहुंची मनकापुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय रवाना कर दिया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। वही मृतका के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
मिली जानकारी के अनुसार मनकापुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मनकापुर गांव के रहने वाले ज्वाला प्रसाद ने बीते वर्ष 15 मई को अपने 20 वर्षीय पुत्री गायत्री उर्फ नवरात्रि का विवाह मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के ही डुडवा मौजा सिसई भीखपुर गांव के रहने वाले सूरज पुत्र विफई से किया था। रविवार को नव विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
मामले में मृतका के पिता ने पुलिस को फौती सूचना देते हुए कहा है कि मेरे दामाद द्वारा सूचित किया गया कि आपके लड़की की मौत हो गई है। सूचना प्रकार अपने पत्नी व लड़के सहित बेटी के ससुराल पहुंचा तो देखा कि उसके लड़की का शव घर के अंदर बने बरामदे में चारपाई पर पड़ा हुआ है। पीड़ित पिता का आरोप है कि उसके पुत्री के गले में फांसी का निशान बना हुआ है। मृतका के पिता की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय रवाना कर दिया।
वही बेटी के मौत से मृतका की मां सुशीला देवी और भाई अरुण कुमार का रो-रो कर बुरा हाल है।
वही इस बाबत मनकापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने दूरभाष पर बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अन्य विधिक कार्यवाही की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ