सलमान असलम
बहराइच वन प्रभाग की सदर रेंज के औराही गांव में रात मां के पास सो रहे बेटे को दबोच कर भेड़िया भागा गया। तत्काल जागी मां ने वन्यजीव को बालक को ले जाते देख कर शोर मचाती उसके पीछे दौड़ी। तो परिजन व आसपास के लोग अनहोनी की आशंका से शोर मचाते दौड़े। जिसके बाद भेड़िया घायल बालक को छोड़कर भाग गया। घायल बालक को बेड़नापुर सीएचसी लाए जाने पर चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है ।
हरदी थाना क्षेत्र औराही गांव में रात शोभाराम की पत्नी आरती अपने चार बच्चों के साथ चारपाई पर सो रही थी। अचानक किसी परछाई के हमले से उसकी आंख खुली। तो उसके होश उड़ गए। उसके आठ वर्षीय बेटे राहुल को बड़े आकार का कुत्ता जैसा वन्यजीव दबोच बाहर ले जा रहा था। बालक की चीख घुट कर रह गई थी। आरती शोर मचाती हुई वन्यजीव के पीछे भागी। उसके शोर पर परिजन व आसपास के ग्रामीण शोर मचाते हुए दौड़े। तो भेड़िया घायल बालक को छोड़कर भाग गया। आनन फानन में बालक को रात मे ही बेड़नापुर स्थित सीएचसी लाया गया। वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज देकर बालक को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ