बहराइच जिले के लखनऊ हाईवे पर फखरपुर के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। बाइक से बारात में शामिल होने जा रहे तीन दोस्तों को एक तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में दो दोस्तों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को लखनऊ रेफर किया गया है।
घटना का विवरण:
बौंडी थाना क्षेत्र के कोदही गांव के रहने वाले 20 वर्षीय शिवपूजन, 25 वर्षीय बलिंदे और 25 वर्षीय ननकऊ एक बाइक पर सवार होकर कैसरगंज में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। जैसे ही वे फखरपुर थाना क्षेत्र के बहराइच-लखनऊ हाईवे पर संजय ढाबा के पास पहुंचे, एक तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
हादसे के बाद:
टक्कर इतनी जोरदार थी कि शिवपूजन और बलिंदे की मौके पर ही मौत हो गई। ननकऊ गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे एंबुलेंस से फखरपुर सीएचसी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया।
पुलिस की कार्रवाई:
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और वाहन चालक की तलाश कर रही है।
परिणाम:
इस घटना से तीन परिवारों में शोक की लहर दौड़ गई है। शादी की खुशियां गम में बदल गई हैं।
अतिरिक्त जानकारी:
पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस वाहन चालक की तलाश कर रही है।
घायल ननकऊ की हालत गंभीर है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ