कमलेश
खमरिया खीरी:धौरहरा क्षेत्र के बगहा गोशियना में शुक्रवार को अचानक लगी आग में तीन घर जलकर राख हो गए। जिसकी सूचना मिलते ही धौरहरा तहसीलदार मौके पर टीम के साथ पहुचकर पीड़ित परिवारों को त्वरित सहायता उपलब्ध करवाते हुए जल्द ही पीड़ितों को तहसील से अहेतुक राशि दिलवाने के लिए राजस्व निरीक्षक को निर्देश दिए है।
![]() |
| तहसीलदार ने उपलब्ध करवाई त्वरित सहायता |
शुक्रवार को धौरहरा क्षेत्र के बगहा गोशियाना मजरा गुलरिया तालुके अमेठी मे हुए अग्निकांड मे तीन परिवारों की जहां पूरी गृहस्थी जलकर राख हो गई वही 1 गाय व 1 बछिया जलने से गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसकी सूचना मिलते ही तहसीलदार आदित्य विशाल तत्काल मौके पर पहुचकर पीड़ित परिवार के मुखिया मुंशी पुत्र मेवा,अजीज पुत्र मेवा व आरिफ पुत्र गनी को सांत्वना देते हुए कम्बल व तिरपाल की त्वरित सहायता कर जल्द ही पीड़ितों को तहसील से सरकारी सहायता उपलब्ध करवाने के लिए राजस्व निरीक्षक को निर्देश दिए। यही नहीं घटना में घायल हुए एक गाय व उसकी बछिया को नजदीकी पशु चिकित्सक से विधिवत इलाज करने व मौके पर पहुचे लेखपाल आदित्य मिश्रा से पीड़ित परिवारों के हुए नुकसान का आंकलन कर शीघ्र ही सूचना उपलब्ध करवाने कहा है।



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ