अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज में शुक्रवार को महाशिवरात्रि पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।
8 मार्च को ‘‘महाशिवरात्रि‘‘ पर्व के अवसर पर विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0एम0पी0 तिवारी, उप प्रधानाचार्या शिखा पाण्डेय एवं ए0के0 तिवारी ने भगवान शिव जी के चित्र पर माल्यापर्ण तथा द्धीप प्रज्जवलित करके आरती उतारी । विद्यालय के किड्ज जोन से भगवान शिव जी की बारातियों में सभी गणों एवं देवी-देवताओं के साथ बारात निकली गयी।
प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी एवं उप प्रधानाचार्या शिखा पाण्डेय सहित सभी अध्यापक अध्यापिकाओं ने भगवान शिव जी की बारात का पुष्प वर्षा करके स्वागत किया गया। सज रहे मेरे भोले बाबा निराले दूल्हे में नामक गीत पर एक समूह नृत्य में ख्याति, वैष्णवी, आराध्या, आरोही, रत्नप्रिया, आरायना, हलाता, हादिया, मिशिता ने बहुत ही मनमोहक नृत्य प्रस्तुत करके सभी का मन मोह लिया। साथ ही विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डॉ0 एम0पी0 तिवारी एवं उप प्रधानाचार्या शिखा पाण्डेय ने कार्यकम में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को टॉफी व किताबे वितरित किया।





एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ