अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर जनपद बलरामपुर के इंडो नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में तैनात सशस्त्र सीमा बल 50 वीं वाहिनी बलरामपुर मुख्यालय व बढ़नी में सीमांत मुख्यालय लखनऊ के जैज बैण्ड टीम द्वारा दो दिवसीय प्रदर्शन किया गया ।
एसएसबी मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 02 मार्च से 03 मार्च तक दो दिवसीय जैज बैंड एवम् सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज किया गया । एसएसबी 50वीं वाहिनी मुख्यालय बलरामपुर व सीमा चौकी बढ़नी में सीमांत मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल लखनऊ की जैज़ बैंड टीम द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । जैज बैंड के साथ- साथ गांधी आदर्श इन्टर कॉलेज एवं अमर बाल विद्या मंदिर के बच्चों ने भी बड़े ही हर्षोल्लास से सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग किया ।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित स्कूली बच्चों व सीमावर्ती जनता को एल पी उपाध्याय, कमांडेन्ट 50 वीं वाहिनी ने संबोधन मे नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया और कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले जैज बैंड टीम एवं स्कूली बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए मार्गदर्शित किए । प्रतिभागियों को सम्मानित व्यक्तियों के द्वारा मोमेंटो दिलाकर सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर सुनील अग्रहरी चेयरमैन बढ़नी, इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सीमा शुल्क चौकी बढ़नी, सभाशंकर यादव चौकी प्रभारी बढ़नी, विजय कुमार वर्मा प्रधानाचार्य गांधी आदर्श इन्टर कॉलेज, परमानंद प्रधानाचार्य अमर बाल विद्या मंदिर, ग्राम प्रधान, स्थानीय जनता, अधिकारी व अधीनस्थ अधिकारी एवं जवान मौजूद रहे।







एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ