अभय शुक्ला
लक्ष्मणपुर, प्रतापगढ़: ब्लॉक संसाधन केंद्र विकासखंड लक्ष्मणपुर में आज, शिक्षकों ने राज्य कर्मचारियों की तरह प्रत्येक माह के दूसरे शनिवार को अवकाश की मांग करते हुए शासन के द्वारा मिलने वाले टैबलेट का विरोध किया। इस मांग को अपने दो सूत्रीय मांग खंड शिक्षा अधिकारी लक्ष्मणपुर शशांक मिश्रा को शासन के वास्ते ज्ञापन दिया गया।
शिक्षक संघ के अध्यक्ष लक्ष्मणपुर निर्भय सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के मंत्री लक्ष्मणपुर सुधीर मिश्रा (उर्फ सोनू), पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष लक्ष्मणपुर अर्जुन कुमार, पूर्व प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष लक्ष्मणपुर मसेन्द्र नाथ मिश्रा, अन्य सह-शिक्षकों और शिक्षिकाओं ने इस मामले में अपनी आवाज उठाई।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ