अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के बलरामपुर चीनी मिल की इकाई केमिकल डिविजन मे गुरुवार को महाशिवरात्रि के उपलक्ष में तीन दिवसीय अखंड श्रीरामचरित मानस पाठ तथा विशेष पूजन अर्चन कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य प्रधान प्रबंधक निष्काम गुप्ता तथा उनकी पत्नी मिताली गुप्ता ने पूजन अर्चन करके कराया ।
7 मार्च को केमिकल डिवीजन के शिव मंदिर पर महाशिवरात्रि पूजन प्रारंभ किया गया । मंदिर के पुजारी पंडित बलराम मिश्रा ने बताया कि केमिकल डिविजन शिव मंदिर पर प्रत्येक वर्ष तीन दिवसीय महाशिवरात्रि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है । कार्यक्रम का शुभारंभ यूनिट हेड के द्वारा होता है ।
श्री रामचरितमानस पाठ के साथ जय हनुमान ओम नमः शिवाय का संपुट वाचन भी किया जाता है, जिससे तीसरे दिन पाठ पूर्ण होता है और उसी के उपरांत हवन पूजन के बाद समापन किया जाता है ।
इसी क्रम में मुख्य प्रधान प्रबंधक निष्काम गुप्ता तथा उनकी धर्म पत्नी मिताली गुप्ता ने विधिवत पूजन अर्चन करके कार्यक्रम को प्रारंभ कराया ।
पूजन के दौरान उप प्रधान प्रबंधक संजय कुमार मिश्रा, एजीएम प्रोडक्शन ओम पाल सिंह यादव, शेखर श्रीवास्तव, एसपी सिंह, संदीप कुमार, अंकुर अग्रवाल, एसएस नेगी, वेलफेयर ऑफीसर शशि प्रकाश सिंह, राम मोहन सिंह, नरेंद्र कुमार मिश्रा व श्रमिक प्रतिनिधि समीर सिंह सहित बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी तथा उनके परिजन मौजूद थे ।









एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ