Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

साधारण परिवार के सपने: जुबैदा का उज्जवल भविष्य

 


पलिया, कला, खीरी: जुबैदा के संघर्ष का अद्भुत कहानी

आनंद गुप्ता 

पलिया, कला, खीरी:पलिया कस्बे के मोहल्ला बरबंडा निवासी, जुबैदा खातून ने संघर्ष से भरे दिनों के बाद अपने तीनों बच्चों के लिए सपनों को साकार किया।

मोहम्मद चांद:

मोहम्मद चांद, जुबैदा के बड़े बेटे, ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग का कोर्स पूरा करके अलाना फ़ूड प्रा.लि. उन्नाव में डिप्टी जीएम के पद पर कार्य किया है। उनका प्रयास और उद्यमिता उन्हें उच्च स्थान पर ले आया है, जो उनके परिवार के लिए गर्व का विषय है।

शान मोहम्मद:

जुबैदा का दूसरा बेटा, शान मोहम्मद, ने नीट गर्वमेंट इंटर्स परीक्षा 2018 में पास करके महारानी लक्ष्मीबाई गर्वमेंट कॉलेज झांसी में एम.बी.बी.एस की पढ़ाई की है, जो वर्तमान में फाइनल होने वाली है। उनकी इस प्रेरणादायक कहानी समाज में आत्मविश्वास का स्रोत बनी है।

सोनी:

जुबैदा की बेटी, सोनी, ने एसकेडी इंस्टीटयूट लखनऊ से एमकाम की है और अब उसी स्कूल में शिक्षिका और पीएचडी छात्रा हैं। उनका यह सफर विद्या और सेवानिवृत्ति की ओर एक नई उड़ान है।

जुबैदा


जुबैदा के परिवार की इस कहानी दिखाती है कि जब सपनों की उड़ान और मेहनत मिलती है, तो कोई भी साधारण परिवार भी असाधारण काम कर सकता है। उनकी मेहनत, संघर्ष और साहस ने उनके बच्चों के जीवन को नई दिशा दी है, जो उन्हें समाज में महत्वपूर्ण और सशक्त बना रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे