Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...शक्ति बंदन कार्यक्रम के तहत मैराथन



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के नेतृत्व में सोमवार को एमएलके पीजी कॉलेज के रेंजर्स छात्राओ का मैराथन दौड़ आयोजित किया गया ।


4 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष ललित तिवारी व कार्यक्रम संयोजिका आद्या सिंह के नेतृत्व में महारानी लाल कुंवरि स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में रेंजर छात्राओं का मैराथन दौड़ आयोजित किया गया । मैराथन दौड़ को मुख्य अतिथि महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर जेपी पांडे ने रवाना किया ।


मैराथन दौड़ में बड़ी संख्या में छात्राओं ने प्रतिभा किया । प्राचार्य प्रोफेसर जेपी पांडे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों से मांगे गए सुझावों के क्रम में आज मैराथन दौड़ के द्वारा महिलाओं तथा लड़कियों को जागरूक करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष ललिता तिवारी ने कहा की मैराथन दौड़ के माध्यम से छात्राओं को विकसित भारत की सोच में उनकी भागीदारी व सुझाव आमंत्रित किए गए । कार्यक्रम संयोजक आद्या सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आह्वान पर विस्तृत कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिसके तहत सभी वर्गों के लोगों को जागरूक किया जा रहा है और उनसे सुझाव आमंत्रित किए जा रहे हैं। जिला मंत्री बिंदु विश्वकर्मा ने बताया कि शक्ति बंदन कार्यक्रम के तहत आज मैराथन दौड़ आयोजित किया गया । मंगलवार को महिलाओं की स्कूटी दौड़ आयोजित किया जाएगा । कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय कार्य समिति सदस्य झूमा सिंह, जिला उपाध्यक्ष सुधा पांडे, नगर अध्यक्ष शालिनी सिंह, नगर अध्यक्ष सरिता शुक्ला, नगर मंत्री सुशील सोनी, रेंजर्स प्रभारी डॉक्टर आकांक्षा त्रिपाठी व रोवर प्रभारी डॉ पी एन पाठक सहित तमाम छात्राएं मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे