पं श्याम त्रिपाठी
गोंडा:हाई स्कूल की परीक्षा देने जा रहे छात्र के बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई जिससे तीन छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। एंबुलेंस के जरिए घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर घायल छात्रों को बेहतर इलाज के लिए जिला मुख्यालय रिफर कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार नवाबगंज थाना क्षेत्र के मनकापुर नवाबगंज मार्ग पर दो बाईकों के आमने-सामने के टक्कर में तीन छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जाता है कि नवाबगंज थाना क्षेत्र के महंगू पुर गांव के रहने वाले 17 वर्षीय छात्र सिद्धार्थ मिश्रा पुत्र शिव शंकर मिश्रा गोंडा जनपद के सुभागपुर के रहने वाले अपने 22 वर्षीय मित्र रविकेश पुत्र मुकेश मौर्य के बाइक पर सवार होकर टिकरी के माधवपुर स्थित कन्हैया बक्श सिंह इंटर कॉलेज में हाई स्कूल की परीक्षा देने जा रहे थे, इसी विद्यालय में परीक्षा देने के लिए मोतीगंज थाना क्षेत्र के महेवा गोपाल के रहने वाले काली प्रसाद सिंह का 22 वर्षीय लड़का गौरव सिंह भी परीक्षा देने के लिए बाइक से सवार होकर जा रहा था। इसी दौरान मनकापुर नवाबगंज मार्ग स्थित किसुन दासपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास दोनों छात्रों के बाइक में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई जिससे दोनों बाईकों को पर सवार तीन छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों के सहयोग से तीनों घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवाबगंज पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने तीनों घायलों का प्राथमिक उपचार करके हालात को गंभीर देखते हुए जिला मुख्यालय के लिए रेफर कर दिया।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ