पं श्याम त्रिपाठी
गोंडा:शादी में टेंट लगाने गए युवक की हाई टेंशन लाइन के चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। जिससे शादी की खुशियां गम के माहौल में तब्दील हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय रवाना कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार के सुबह नवाबगंज थाना क्षेत्र के सुखवापुर गांव में आयोजित शादी समारोह के उपरांत टेंट को खोलने के लिए टेंट कर्मी गया हुआ था, जहां हाई टेंशन लाइन के चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि शनिवार को सुखवा पुर गांव के रहने वाले नजीर के पुत्री का निकाह था। वैवाहिक कार्यक्रम में गांव के ही रहने वाले इंद्र कुमार सिंह ने अपना टेंट लगाया था। बताया जाता है कि जहां पर टेंट लगा हुआ था उसके ठीक ऊपर से हाई टेंशन लाइन गुजर रही थी। रविवार को हुए रिमझिम बारिश के कारण से टेंट भीग गया था। जिसे सोमवार सुबह टेंट कर्मियों के द्वारा खोला जा रहा था। इसी दौरान गोंडा जनपद के देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के जगदीश पुर के मजरे बवरिहा गांव के रहने वाले राम अचल का 19 वर्षीय लड़का अमित सिंह, टेंट में लगे लोहे के पाइप को उतार रहा था जो हाई टेंशन लाइन के टच में आ गया। करंट के चपेट में आने से युवक मौके पर बेहोश हो गया। मौके पर मौजूद लोगों द्वारा तत्काल उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवाबगंज पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक के बारे में बताया जा रहा है कि वह अपने तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था। उसके पिता रोजी रोटी के लिए मुंबई में रहकर मेहनत मजदूरी करते हैं। वहीं युवक के मौत से शादी वाले घर की खुशियां गम में तब्दील हो गई। युवक के मौत की सूचना से मृतक के परिजनों में भी कोहराम मच गया।
वही इस बाबत नवाबगंज प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने दूरभाष पर बताया कि अस्पताल के मेमों पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय रवाना किया जा रहा है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ