Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...बालभारती इंटर कॉलेज की बैठक



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 9 मार्च को बाबू हरिकांत स्मारक बाल भारती इंटर कॉलेज में आयोजित समिति की बैठक में कॉलेज के पठन-पाठन, इंटरमीडिएट विज्ञान वर्ग के लैब के संसाधनों की व्यवस्था करने, खेलकूद प्रतियोगिता के लिए छात्रों को तैयार करने, वार्षिक समारोह आयोजित करने, कॉलेज की पत्रिका का प्रकाशन करने पर निर्णय लिए गए ।


बैठक में प्रवन्ध तंत्र के प्रबंधक सचिव डॉ० देवेश चन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि कॉलेज में उच्च स्तर की शिक्षा देने के लिए पर्याप्त संसाधन मौजूद हैं, जिनमे विभिन्न विज्ञान वर्ग की प्रयोगशालाओं में पर्याप्त सामान, पर्याप्त कंप्यूटर की व्यवस्था, सिलाई मशीनो की व्यवस्था, शुद्ध पेयजल के लिए आर०ओ० प्लांट की व्यवस्था उपलब्ध है । अपने सम्बोधन में एमएलके कॉलेज के वनस्पति विज्ञान विभाग अध्यक्ष डॉ राजीव रंजन ने बताया कि कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के लिए पर्याप्त सामान कॉलेज में उपलब्ध है एवं समय-समय पर छात्रों के लिए विशेषज्ञ शिक्षकों की व्याख्यान माला का आयोजन कॉलेज में नए सत्र से किया जाए । उन्होंने कहा कि छात्रों के भविष्य के लिए कैरियर काउंसिलिंग का भी आयोजन किया जायेगा । डॉक्टर जुबैर ने कहा कि कॉलेज में काफी सुयोग्य एवं पूर्ण रूप से शिक्षित शिक्षक छात्रों को शिक्षा दे रहे हैं, जिसका परिणाम है की कॉलेज के छात्र अच्छे अंकों में उत्तीर्ण होकर विभिन्न क्षेत्रों में जा रहे हैं । डॉ राकेश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि कॉलेज के संस्थापक बाबू हरीकान्त श्रीवास्तव के नाम पर जनपद स्तर पर छात्रों की भाषण प्रतियोगिता का आयोजन नए सत्र से कराया जाए । कॉऐलेज के कोषाध्यक्ष विश्व मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि नए कैंपस में प्रत्येक शनिवार को छात्र छात्राओं के लिए खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाए । बैठक में वरिष्ठ सदस्य आदित्य प्रसाद श्रीवास्तव, दिलीप कुमार श्रीवास्तव, डॉक्टर के० के राणा, डॉ०जुबैर अहमद, तीरथ दास तोलानी, रघुनाथ अग्रवाल, उषा श्रीवास्तव व राम साँवरे त्रिपाठी उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे