अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 7 मार्च को एम एल के महाविद्यालय बलरामपुर के वनस्पति विज्ञान विभाग की शोध छात्रा शालिनी गुप्ता ने शोध निर्देशक एंव विभागाध्यक्ष डॉ राजीव रंजन, डॉ मोहम्मद अकमल, डॉ वी० पी० सिंह व अजय कुमार के साथ क्वानो जंगल का भ्रमण किया।
शोध छात्रा ने विभिन्न प्रकार के पौधों जैसे साखू, सिंदूरी, जामुन, कचनार, बेर, एंव बेंत के नमूनों को अपने शोध कार्य के लिये एकत्र किया। शोध छात्र अजय कुमार ने इन पौधों की विभिन्न बीमारियों जैसे झुलसा रोग व फफूँद जनित अन्य रोगों के बारे में शोध छात्रा को जानकारी दी।
इसी के साथ जंगल में कुछ अन्य दुर्लभ प्रजातियाँ जैसे कामराज, ओफियोग्लोसम, व लाइगोडियम के नमूनों को भी अध्ययन के लिए एकत्र किया। यह नमूनें एम० एस० सी० वनस्पति विज्ञान की प्रायोगिक एंव सैद्धांतिक कक्षाओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।





एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ