डेस्क:रास्ते के विवाद को लेकर हुए खूनी संघर्ष के मामले में बस्ती पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर दो महिलाओं सहित आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद अंतर्गत लालगंज थाना क्षेत्र के चिलवानियां गांव के रहने वाले प्रवेश कुमार सिंह के पड़ोसियों ने बुधवार को रास्ते के विवाद को लेकर खूनी संघर्ष किया था। जिसमें प्रवेश कुमार सिंह की मौत हो गई थी। मामले में मृतक की पत्नी सरोज सिंह ने गांव के रहने वाले विपक्षियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। शिकायती पत्र में आरोप लगाते हुए पीड़ित महिला ने कहा था कि गांव के रहने वाले राजमणि सिंह पुत्र जंगबहादुर सिंह, बबलू सिंह उर्फ तेज प्रताप सिंह पुत्र राजमणि सिंह, शिवप्रताप सिंह पुत्र राजमणि सिंह, शिवम सिंह पुत्र राजमणि सिंह,विवेक सिंह पुत्र राजमणि सिंह, विशाल सिंह पुत्र राजमणि सिंह, रीमा सिंह पत्नी तेजप्रताप सिंह, उर्मिला सिंह पत्नी राजमणि सिंह, मिलकर गाली गुप्ता तथा जान से मारने की धमकी देते हुए लाठी, डन्डा बास, कुदाल, फावड़ा, लेकर घर में घुस गए ।विपक्षियों के पिटाई से मेरे पति प्रवेश कुमार सिंह व अन्य लोगों को मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया। इलाज के लिए जरा चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने घायल को मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। रास्ते में युवक की मौत हो गई।
मामले मुकदमा दर्ज करने के बाद लालगंज पुलिस पुलिस टीम ने आरोपी दोनों महिलाओं सहित आधा दर्जन आरोपियों को थाना क्षेत्र के महसो तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों के कब्जे से मारपीट में प्रयोग किए गए फावड़ा, लाठी डंडे, बरामद कर लिए गए हैं।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ