अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के एमएलके पीजी कॉलेज में चल रहे रोवर्स रेंजर्स पांच दिवसीय शिविर के तीसरे दिन सोमवार को विभिन्न गतिविधियां कराई गई ।
जानकारी के अनुसार 4 मार्च को रोवर्स रेंजर्स प्रवेश निपुण शिविर के तीसरे दिन झंडा रोहण के साथ कार्यक्रम की शुभारंभ किया गया । कॉमर्स विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर एस के त्रिपाठी ने झंडा रोहण किया । इस मौके पर डॉक्टर सतगुरु प्रकाश, डॉ शकुंतला सिंह, अभिषेक सिंह, रोवर्स प्रभारी डॉक्टर पी एन पाठक, रेंजर्स प्रभारी डॉक्टर आकांक्षा त्रिपाठी व सिराजुल हक मौजूद थे । कक्षा के दौरान बच्चों को कंपास के साथ और बिना कंपास के दिशा ज्ञान करने का तथा प्राथमिक चिकित्सा के बारे में बताया गया । प्राथमिक चिकित्सा के लिए बच्चों को प्रैक्टिकल के माध्यम से शिक्षा दी गई । बच्चों ने बड़े ही उत्साह से कार्यक्रम में प्रतिभाग किया ।



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ