अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एमएलके पीजी कॉलेज परिसर में सोमवार को मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस वैन के पहुंचने पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक तथा स्वयंसेविकाओ द्वारा स्वागत किया गया । जानकारी के अनुसार 4 मार्च को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशन में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के अवसर पर स्वीप योजना के अन्तर्गत मतदाता जागारूकता हेतु मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस वैन का जनपद मुख्यालय पर स्थित महारानी लाल कुंवरि स्नाकोत्तर महाविद्यालय में एनएसएस के कैडेटो द्वारा स्वागत किया गया ।
जनपद के सभी ब्लॉको में नव मतदाता जागरूकता हेतु मतदाता वैन को महाविद्यालय से एनएसएस कार्यक्रमाधिकारियो द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। कार्यक्रम में वीडियो प्रसारण के माध्यम से नव मतदाताओ को जागरूक किया गया। इस अवसर पर स्वीप क्वार्डीनेटर व नोडल अधिकारी डॉ राजीव रंजन, एनएसएस कार्यक्रमाधिकारी डॉ रमेश शुक्ला, एनएसएस कार्यक्रमाधिकारी डॉ जितेंद्र भट्ट, शालिनी सिंह व कालेज ब्रांड एंबेसडर अम्बुज भार्गव सहित एनएसएस के सैकड़ों स्वयंसेवक और स्वयंसेविकाएं उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ