Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...विद्यालय में दी गई रसायन विज्ञान की प्रयोगात्मक जानकारी



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 15 मार्च को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज, में विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी के नेतृत्व में रसायन विज्ञान के अध्यापक डी0पी0 यादव ने कक्षा-10 के विज्ञान विषय के छात्र-छात्राओं को ‘‘रसायन विज्ञान‘‘ विषय पर प्रयोग के माध्यम से रासायनिक अभिक्रियाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। विद्यालय के रसायन विज्ञान के अध्यापक डी0पी0 यादव ने कक्षा-10 के छात्र-छात्राओं को रसायन विज्ञान प्रयोगशाला में ले जाकर मैगनीशियम धातु को वायु में जलाकर बताया कि कैसे रासायनिक अभिक्रियाओं के दौरान पदार्थो का रासायनिक संगठन बदल जाता है।


इसके बाद जिंक धातु का अभिक्रिया सांद्र हाइड्रोक्लोरिक अम्ल के साथ कराकर बच्चों को दिखाया कि कैसे रासायनिक अभिक्रियाओं के दौरान गैसों का उत्सर्जन होता है। साथ ही साथ कॉपर धातु का अभिक्रिया हाइड्रोक्लोरिक अम्ल से न होने पर यह भी बताया कि जिंक की तुलना में कॉपर धातु कम अभिक्रियाशील है तथा सामान्तयाः कॉपर धातु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल से अभिक्रिया नही करता। इस अवसर पर विषय अध्यापक ने बच्चों को यह भी बताया कि रसायन विज्ञान प्रयोगशाला में किन-किन बातों एवं किस-किस तरह की सावधानियाँ बरतनी चाहिए। इन अभिक्रियायों के बारे में जानकर छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह दिखा । बच्चों ने रसायन विज्ञान के अध्यापक डी0पी0 यादव द्वारा पूछे गये प्रश्नों का सही-सही उत्तर दिया । साथ ही प्रयोगशाला में प्रयोग करके दिखाया । बच्चे दूसरे दिन प्रयोगशाला में आने के लिए बहुत ज्यादा उत्साहित दिखे। तत्पश्चात् विषय अध्यापन ने कक्षा-10 के छात्र-छात्राओं को अपने चारो तरफ होने वाले भौतिक तथा रासायनिक परिवर्तनों का डाटा तैयार करने का गृहकार्य दिया। अंत में विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी ने कक्षा-10 के छात्र-छात्राओं का ‘‘रसायन विज्ञान‘‘ विषय पर प्रयोग के माध्यम से रासायनिक अभिक्रियाएं करते हुए देखा तथा सभी बच्चों का उत्सावर्धन किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे