7 महीने में 25 शादी, अनुराधा के हैरान करने वाले कारनामे, शादीशुदा होकर विवाह करने के लिए बन जाती थी अविवाहित | CRIME JUNCTION 7 महीने में 25 शादी, अनुराधा के हैरान करने वाले कारनामे, शादीशुदा होकर विवाह करने के लिए बन जाती थी अविवाहित
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

7 महीने में 25 शादी, अनुराधा के हैरान करने वाले कारनामे, शादीशुदा होकर विवाह करने के लिए बन जाती थी अविवाहित

महाराजगंज जिले के रहने वाली अनुराधा का राजस्थान पुलिस भांडा फोड़ दिया है। 7 महीने के भीतर 25 लोगों की दुल्हन बनने वाली अनुराधा पुलिस के हत्थे चढ़ गई है। 

Maharajganj ki Anuradha Bhopal se giraftar, up ke Maharajganj ki Rehne wali Hai lutere Dulhan, shaadi ke do teen din bad bhag jaati thi looteri Dulhan, Rajasthan police ne kiya giraftar


उत्तर प्रदेश के महाराजगंज की रहने वाली अनुराधा को राजस्थान पुलिस ने भोपाल के कालापीपल से गिरफ्तार किया है। अनुराधा की गिरफ्तारी के बाद चौंकाने वाली बात सामने आई है। जिससे पुलिस भी दंग रह गई है। अब राजस्थान पुलिस नेटवर्क में शामिल अन्य आरोपियों के तलाश में जुटी हुई है।


दरअसल राजस्थान के मानटाउन पुलिस में विष्णु शर्मा नामक एक युवक ने शिकायती पत्र देते हुए कहा कि वह ठगी का शिकार हो गया है। एक दलाल के माध्यम से जिस महिला से विवाह किया था, वह घर का सारा सामान लेकर भाग निकली है। शिकायतकर्ता ने यह भी बताया कि शादी के नाम पर उससे दो लाख रुपए भी लिए गए थे।


सिपाही बना कुंवारा 

मामले का खुलासा करने के लिए जिस ऐप के माध्यम से युवक ठगी का शिकार हुआ था, पुलिस ने उसी ऐप का सहारा लेकर एजेंट से कुंवारा बनाकर बातचीत की। इसके बाद अनुराधा का लोकेशन पता चल गया। लोकेशन मिलते ही पुलिस ने अनुराधा को भोपाल से गिरफ्तार कर लिया। 


हैरानी वाली बात आई सामने 

पुलिस के जांच में पता चला कि महिला भोपाल की नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जनपद अंतर्गत नौतनवा के रहने वाले विशाल पासवान की पत्नी अनुराधा है। जो भोपाल के गिरोह के साथ मिलकर युवाओं से शादी करती है, जिसके दो-तीन दिन बाद नकदी और जेवरात लेकर घर से भाग निकलती हैं। पूछताछ में महिला ने बताया कि 7 महीने के भीतर उसने 25 लोगों से विवाह किया है।


भोपाल से सक्रिय गिरोह 

पुलिस ने जांच में पाया कि फर्जी शादी का यह गिरोह विवाह ऐप के माध्यम से लोगों के भरोसे से खेलता है। इसमें रोशनी, सुनीता रघुवीर, गोलू और जुर्जन सक्रिय सदस्य हैं। जो दुल्हन की रिश्तेदार बनकर शादी में भूमिका निभाते हैं। एजेंट के जरिए शादी के लिए महिला की फोटो दिखाकर 2 से 5 लाख तक वसूली कर ली जाती है।


जांच में जुटी पुलिस

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मानटाउन थाने के वरिष्ठ उप निरीक्षक मीठा लाल यादव ने बताया कि अनुराधा से पूछताछ जारी है, अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है। इन दिनों फर्जी शादी का मामला चर्चा बना हुआ है, जिसके क्रम में जांच पड़ताल करके अनुराधा नामक महिला को हिरासत में लिया गया है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे
आपका विज्ञापन यहाँ दिख सकता है | Your Ad Here | संपर्क करें: contact@crimejunction.com