गोंडा के मनकापुर में बीए की छात्रा से रेप, प्यार की शुरुआत के बाद जंगल में किया रेप, होने वाले पति को भेज दी आपत्तिजनक फोटो, टूट गई शादी, मनकापुर पुलिस में दर्ज हुआ मुकदमा। जानिए पूरा मामला।
उत्तर प्रदेश के गोंडा में प्रेमी ने घर में घुसकर छात्रा से रेप किया। जान से मार देने की धमकी दी। छात्रा का विवाह तय हो गया था, शादी से पहले लड़के को छात्रा की आपत्तिजनक फोटो भेज दिया, जिससे होने वाली शादी टूट गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली छात्रा ने छपिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बहिरा डीहा के रहने विकास पुत्र चटू के खिलाफ रेप सहित विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।
यहां से शुरू हुई कहानी
छात्रा का आरोप है कि वह मसकनवा स्थित एक निजी इंटर कालेज की छात्रा थी। पढ़ाई के लिए वह साइकिल से विद्यालय जाती थी। इसी दौरान रास्ते में स्थित अमवा जगत के पास बाइक सवार लड़के ने कागज का टुकड़ा देते हुए कहा कि इस मोबाइल नंबर पर फोन कर लेना। छात्रा ने दिए गए मोबाइल पर फोन किया, तब लड़के ने अपना नाम बताते हुए मोहब्बत का इजहार कर दिया। जिसके बाद दोनों के बातचीत का सिलसिला चल पड़ा।
जंगल में रेप
कुछ दिन बीत जाने के प्रेमी युवक ने छात्रा से फोन पर बात करते हुए मिलने की इच्छा जताई। जिसके दूसरे दिन स्कूल जाते समय मनकापुर मसकनवा मार्ग स्थित अशरफाबाद जंगल के पास मुलाकात हुई। छात्रा का आरोप है कि इस दौरान उसे जंगल के अंदर ले जाकर जबरदस्ती दुष्कर्म किया गया। यही नहीं, मामले की कहीं शिकायत करने पर जान से मार देने की धमकी देते हुए फोन पर बात करते रहने की हिदायत दी गई। जिससे छात्रा डर गई।
जंगल में बनाया वीडियो
छात्रा का आरोप है कि डर वश फोन पर बातचीत चालू रखा, तब जंगल में फिर से बुलाकर आरोपी ने वीडियो और फोटो बनाया। लगभग डेढ़ वर्ष एक दूसरे से संपर्क में गुजर गए। आरोप है कि डर के कारण आरोपी के कहने के अनुसार सब करती रही, इस दौरान उसने तमाम फोटो वीडियो मोबाइल के कैमरे में एकत्र कर लिया। यह सिलसिला बीए की पढ़ाई तक चलता रहा।
शादी की बात सुनकर खौल उठा खून
छात्रा के शिकायती पत्र के मुताबिक पिता ने जिले के एक गांव में रिश्ता देखा था, वर्ष 2024 के नवंबर में इंगेजमेंट हो गया, वर्ष 2025 के जून में शादी तय हुई थी। जैसे ही यह बात विकास को पता चली, उसने मोबाइल पर फोन करके धमकी देना शुरू कर दिया। उसने कहा कि तुम्हारी शादी तुड़वा दूंगा। जितने भी फोटो वीडियो मोबाइल में रिकॉर्ड है, तुम्हारे होने वाले पति को भेज दूंगा। तुम्हारी शादी उससे हुई तो तुम्हारी हत्या कर दूंगा।
घर में घुसकर रेप
छात्रा का आरोप है कि वर्ष 2025 के 4 मई को पिताजी किसी काम से बाहर गए हुए थे, मां और चाची बाजार गई हुई थी। इसी दौरान लगभग 11 से 12:00 बजे के आसपास विकास घर पर आया, कमरे में घुस कर तमंचा दिखाते हुए कहा कि आज सुबह जान से मार दूंगा। जिसके बाद फिर से रेप किया। इस दौरान जातिसूचक गालियां देते हुए जुबान खोलने पर मां बाप को भी जान से मार देने की धमकी दी।
होने वाले पति को भेज दी फोटो
छात्रा का आरोप है कि विकास ने झांसा देते हुए कहा कि जहाँ बुलाऊंगा वहां आ जाना, सभी फोटो और वीडियो डिलीट कर दूंगा। इनकार कर देने पर उसने सारी फोटो और वीडियो होने वाले पति को भेज दिया। जिससे शादी टूट गई।
मुकदमा दर्ज
मामले में मनकापुर प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पाठक ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ