छपिया में मजार के दीवार की खुदाई के दौरान तीन की मौत, जेसीबी से दीवार निर्माण के लिए हो रही थी खुदाई | CRIME JUNCTION छपिया में मजार के दीवार की खुदाई के दौरान तीन की मौत, जेसीबी से दीवार निर्माण के लिए हो रही थी खुदाई
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

छपिया में मजार के दीवार की खुदाई के दौरान तीन की मौत, जेसीबी से दीवार निर्माण के लिए हो रही थी खुदाई

गोंडा के छपिया में जेसीबी से मजार की मिट्टी खुदाई के दौरान हुआ हादसा, मिट्टी गिरने से कई लोग दबे, तीन लोगों की मौत,

Chhapiya-mein-mitti-girne-se-teen-ki-maut


उत्तर प्रदेश के गोंडा में जेसीबी से मिट्टी खुदाई के दौरान बड़ा हादसा हो गया। मिट्टी का ढेर गिरने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में ले लिया है। 


प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार की रात लगभग 9:00 बजे छपिया थाना क्षेत्र के पिपरा माहिम गांव में स्थित मासूम-ए-मिल्लत के मजार की भव्यता और सौंदर्य को बढ़ाने के लिए मिट्टी खुदाई का कार्य चल रहा था। जेसीबी से मिट्टी खुदाई करवा करके दीवार आदि का निर्माण होना था। लेकिन शुरुआत में ही बड़ा हादसा हो गया। 


कैसे हुआ हादसा

दरअसल दीवार निर्माण के लिए नीव की खुदाई की जा रही थी, इसी दौरान अचानक से निकाली गई मिट्टी भर भरा कर गिर गई, जिससे मौके पर मौजूद तीन-चार लोग दब गए। हादसा होते ही हड़कंप मच गया। तत्काल मौके पर मौजूद लोगों और जेसीबी के जरिए मिट्टी हटाई गई। मिट्टी में दबे फरजान राजा, शकील मोहम्मद, फ़क़ीर मोहम्मद व अशद को मिट्टी के ढेर से बाहर निकाला गया।


अस्पताल से रेफर

हादसे की जानकारी मिलते ही छपिया पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई, दबे हुए लोगों को मिट्टी के ढेर से निकाल कर तत्काल बलरामपुर जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सादुल्लाह नगर पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने 38 वर्षीय फरजान रहा को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।


तीन की मौत 

चिकित्सकों ने पिपरा माहिम गांव के रहने वाले 50 वर्षीय शकील मोहम्मद, 14 वर्षीय असद, और मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के रजवापुर गांव के रहने वाले 20 वर्षीय फकीर मोहम्मद को मृत घोषित कर दिया।


सौंदर्य बढ़ाने के लिए हो रही थी खुदाई

बताया जाता है कि मजार को अच्छा लुक प्रदान करने व भव्य बनाने के लिए दीवार के नीव की खुदाई की जा रही थी। निर्माण के उपरांत मजार का दृश्य मोहक हो जाता।


बोले इंस्पेक्टर 

मामले में छपिया थाना अध्यक्ष संजीव वर्मा ने दूरभाष पर बताया कि रात में जानकारी मिलते ही मिट्टी में दबे हुए लोगों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। आवश्यकतानुसार कार्यवाही की जा रही है।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे
आपका विज्ञापन यहाँ दिख सकता है | Your Ad Here | संपर्क करें: contact@crimejunction.com