कमलेश
खमरिया खीरी:आज कल शादियों में वधु पक्ष की तरफ से उपहार में कार,बाइक देने का जहां फ़ैशन चल रहा है,वही खमरिया क्षेत्र के एक परिवार ने अपनी पुत्री की शादी कार्यक्रम के दौरान हुए तिलक में दामाद को ई-रिक्शा उपहार के रूप में भेंट किया,तो लोग आश्चयचकित रह गए। यही नहीं ई-रिक्शा पर बैठकर वर पक्ष ने जहां खुशी व्यक्त की वही तिलक समारोह में पहुचे लोगों के साथ गांव से भी बड़ी संख्या में लोग रिक्शा को देखकर उपहार को अनोखा बताकर जमकर प्रशंसा की है।
खमरिया क्षेत्र के गांव भैसहिया मजरा परसिया निवासी गारगी प्रसाद चौहान ने अपनी पुत्री काजल चौहान की शादी पिंकू चौहान पुत्र कल्लूराम चौहान निवासी कोठीपुरवा शाहपुर थाना लहरपुर जनपद सीतापुर से तय कर गुरुवार को तिलक लेकर कोठीपुरवा शाहपुर पहुचे जहां आयोजित कार्यक्रम में जैसे ही तिलक चढ़ने की रस्म शुरू हुई तो वधु पक्ष ने वर को उपहार देने के लिए ई-रिक्शा लाकर खड़ा कर दिया,जिसको देख समारोह में आये लोग आश्चयचकित रह गए। वही वर पक्ष ने भी रिक्शे पर बैठकर खुशी व्यक्त की, यही नहीं कुछ ही देर में इसकी भनक गांव वालों को भी लग गई तो ई-रिक्शा देखने वालों का तांता लग गया। वही क्षेत्र के लोगों ने उपहार में दिए गए रिक्शे को लेकर वधु पक्ष की जमकर सराहना करते हुए कहा कि यह एक अच्छी पहल है इससे वर को किसी के आगे हांथ फैलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वही वधु पक्ष के रूपन लाल चौहान ने बताया कि परिवार में पहले यह विचार बना कि दामाद को अच्छी बाइक दे दो बढ़िया रहेगा पर परिवार के साथ बैठकर विचार किया गया कि बाइक की जगह ई-रिक्शा दे दिया जाए इससे दामाद को कमाई करने का अवसर भी मिल जाएगा। जिसको लेकर जब वर पक्ष से बात की गई तो दामाद समेत परिवार के लोग बाइक के स्थान पर ई-रिक्शा लेने के लिए तुरंत राजी हो गए,अब तिलक हो गया है,शादी दो मार्च को होगी। वधु पक्ष की तरफ से बेटी की शादी में नई पहल शुरू कर उपहार में दिए गए रोजगार युक्त ई-रिक्शा को लेकर जानकारी मिलने के बाद से सीतापुर जनपद के साथ खमरिया क्षेत्र के लोग दोनों पक्षो की जमकर प्रशंसा कर रहे है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ