Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

कार के टक्कर में महिला की मौत, कई घायल



अभय शुक्ला 

लालगंज,प्रतापगढ़: अनियंत्रित कार की टक्कर से कार सवार महिला की दुर्घटना में मौत हो गयी। महिला की मौत को लेकर परिजनों में कोहराम मच गया। लालगंज कोतवाली के अझारा निवासी राकेश चन्द्र पाण्डेय की पत्नी माधुरी पाण्डेय का इलाज कराकर परिजन रविवार को प्रयागराज से घर वापस आ रहे थे। नेशनल हाइवे प्रतापगढ़ रायबरेली के लीलापुर थाना क्षेत्र के तिना चितरी के पास लखनऊ की तरफ से जिले के जामताली निवासी शैलेश कुमार मिश्र भी परिवार साहित घर जा रहे थे। इस बीच तिना चितरी के पास शैलेश की कार अनियंत्रित होकर ठेले में टकरा गई। कार ठेले से टकराती प्रतापगढ़ की तरफ से आ रही कार को भी टक्कर मार दिया। दुर्घटना में कार सवार राकेश पाण्डेय की पत्नी माधुरी (45) की मौत हो गयी। जबकि करूणा पाण्डेय पत्नी राजेन्द्र कुमार पाण्डेय (52), आयुषी पाण्डेय पुत्री राकेश (22)  तथा ओम पाण्डेय पुत्र राकेश (16) एवं चालाक जगदीष दुबे पुत्र जटाशंकर 39 घायल हो गये। वही ठेला चालक लालगंज कोतवाली के शीतलमऊ निवासी मो0 मुनवर पुत्र हारून 45 को भी गम्भीर चोटे आयी है। घायलों का ट्रामा सेंटर में इलाज जारी है। दूसरे पक्ष के शैलेश कुमार मिश्र व इनकी पत्नी सीमा तथा पुत्र अक्षय व पुत्रवधू रूची मिश्रा  व डेढ़ वर्षीया अक्षय की पुत्री मेघा मिश्रा को भी आंशिक चोटे आयी है। मौके पर पहुंची लीलापुर पुलिस शैलेश मिश्र को अपने साथ थाने ले गयी। इधर ट्रामा सेंटर में मृतका माधुरी के शव का लीलापुर पुलिस ने पंचनामा कर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेजवाया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे