पं श्याम त्रिपाठी
गोंडा में लोकसभा चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी की जीत को सुनिश्चित करने के लिए कांग्रेस कार्यालय पर ब्लॉक अध्यक्षों की बैठक आयोजित की गई। इसमें जिलाध्यक्ष प्रमोद मिश्रा और जिला प्रवक्ता शिवकुमार दुबे ने अध्यक्षता और संचालन किया।
बैठक में जिला अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा ने बताया कि इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी श्रेया वर्मा जी का जनसमर्थन प्राप्त है। उन्होंने महंगाई, बेरोजगारी, महिला उत्पीड़न आदि के मुद्दों पर ध्यान दिया और बदलाव की मांग की।
जिला प्रवक्ता शिवकुमार दुबे ने कहा कि ब्लॉक अध्यक्षों को अपनी टीम तैयार करने का निर्देश दिया गया है, ताकि वे इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को जीत में मदद कर सकें।
इस अवसर पर कई कांग्रेस कार्यकर्ता भाग लेकर समर्थन और योजना बनाने में योगदान किया, जिसमें जिला सेवादल अध्यक्ष प्रद्युम्न शुक्ला, ब्लॉक अध्यक्ष हरीश चंद्र श्रीवास्तव सहित कई अन्य सदस्य शामिल थे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ