वायरल वीडियो
डेस्क:सोशल मीडिया पर बार बालाओं के साथ डांस करने के दौरान युवक के द्वारा अवैध तमंचा लहराते का वीडियो सामने आया है। वायरल वीडियो में जब बार बालाऐं गाने के धुनों पर थिरक रही होती है, तब युवक भी थिरकते हुए अपने पैंट में खोंसे गए तमंचे के बट का प्रदर्शन करता है, उसके तुरंत बाद थिरक कर दाहिने हाथ में देशी तमंचा लेकर डांस करता है। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के बाबत बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के रायबरेली अंतर्गत सलोन थाना क्षेत्र के रोहनिया गांव में शादी समारोह का आयोजन किया गया था। शादी समारोह में आर्केस्ट्रा पार्टी भी बुलाई गई थी। जहां कलाकारों द्वारा नाच गाना किया जा रहा था। इसी दौरान एक युवक आर्केस्ट्रा पार्टी के मंच पर चढ़कर बार बालाओं के साथ डांस करने लगा। जहां वह डांस करते-करते पैंट के सहारे कमर में खोंसे गए देसी तमंचे का प्रदर्शन करने के तुरंत बाद तमंचा हाथ में ले लिया, और बार बालाओं के साथ थिरकने लगा। जिसका किसी ने वीडियो शूट करके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल कर दिया। जो एक्स सोसल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए पुलिस को पोस्ट कर दिया गया।
मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद रायबरेली पुलिस ने वीडियो को संज्ञान में लेते हुए सलोन पुलिस को मामले की जांच के लिए निर्देशित किया है। वायरल वीडियो को लेकर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ