पं श्याम त्रिपाठी
गोंडा:सुप्रीम कोर्ट ने भाजपा सरकार द्वारा लाई गई चुनाव बॉन्ड योजना को असम असवैधानिक मानते हुए रोक लगाने के साथ ही इस पर आम जनता को प्राप्त चंदे का खुलासा करने के निर्देश दिए हैं। इस मामले में गोंडा जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद मिश्र के नेतृत्व में एसबीआई बैंक की मुख्य शाखा पर प्रदर्शन किया गया। इसके अलावा, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर को संबोधित करने के लिए भी ज्ञापन भेजा गया है।
जिलाध्यक्ष प्रमोद मिश्र ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने 4 मार्च तक चुनावी बॉन्ड की डिटेल सार्वजनिक करने का निर्देश दिया था, किंतु एसबीआई बैंक के वकील ने इसके लिए 30 जून तक का समय देने की मांग की है।
यह मामला देश के सबसे बड़े पूर्णतया कंप्यूटरीकृत बैंक द्वारा 5 महीने का समय मांगने के साथ भाजपा सरकार के द्वारा वित्तीय अनियमितताओं और काले धन के स्रोत को छुपाने के लिए योजना के तहत एसबीआई बैंक का उपयोग किया जा रहा है।
कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने भाजपा सरकार और एसबीआई के साथ मिली भगत से चुनावी बांध के नाम पर की जा रही लूट के खिलाफ प्रदर्शन किया है और उनके काले कारनामों का पर्दाफाश होने तक संघर्ष जारी रखेंगे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ