Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गोंडा: शिवालयों पर भक्तो ने हर हर महादेव का उद्घोष कर किया जलाभिषेक



 डॉ ओपी भारती 

गोंडा:महाशिवरात्रि के पर्व पर मंदिरो शिवालयों मे तड़के सुबह से ही  हर हर महादेव की जय उद्घोष  के साथ  क्षेत्र के विभिन्न मंदिरो पर जलाभिषेक  शुरू हो गया। मंदिरो को अच्छी तरह से सजाया गया ।ढोल मजीरों घंटे घढ़ियालो की गूंज के साथ क्षेत्र के बालेश्वर नाथ , गौरेश्वर नाथ के साथ सभी छोटे बड़े मंदिरो पर जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालुओं ने शिव मंदिर जाकर शिवलिंग को प्रणाम करते हुए शिवमंत्रों के उच्चारण के साथ गंगाजल, गन्ने के रस, कच्चे दूध, घी और दही से अभिषेक किया। फिर इसके बाद भगवान भोलेनाथ को बेलपत्र, भांग, धतूरा और बेर आदि अर्पित किया। 

 क्षेत्र के सभी छोटे बड़े मंदिरों पर जबरदस्त भीड़ लगी रही। बाबा बालेश्वर नाथ  मंदिर परिसर के मेले मे विभिन्न प्रकार की दुकाने लगाई गई थी। डुमरियाडीह चौकी इंचार्ज सावन  सिंह व वज़ीरगंज कोतवाल अभय सिंह अपने दलबल के साथ मेले की व्यवस्था  मे लगे रहे। श्रद्धालुओं  ने भी कतारबद्ध होकर जलाभिषेक  किया।

इस बार महाशिवरात्रि पर बना दुर्लभ संयोग

 इस बार के महाशिवरात्रि पर बहुत ही दुर्लभ संयोग की प्राप्ति हुई है । इस दिन महाशिवरात्रि व्रत के साथ-साथ शुक्र प्रदोष व्रत भी रखा जाएगा। ऐसा मानना है कि  महाशिवरात्रि चतुर्दशी तिथि जबकि प्रदोष व्रत त्रयोदशी तिथि को रखा जाता है। लेकिन इस बार तिथियों के संयोग के कारण फाल्गुन की त्रयोदशी तिथि और महाशिवरात्रि की पूजा का निशिता मुहूर्त एक ही दिन है। ऐसे में इस बार एक व्रत से दोगुना फल मिलेगा। इसके अलावा इस महाशिवरात्री  पर तीन और  योग शिव योग, सिद्धि योग ,और  सर्वार्थसिद्ध योग बन रहे है। शिव योग मे पूजा उपासना, सिद्धि योग मे कोई नही नया  कार्य, सर्वार्थ सिद्धि योग मे सभी प्रकार के कार्य सिद्धि होते है ऐसा विधान है।

शिव जी का विवाह

वैसे तो शिव रात्रि प्रत्येक माह के कृष्णपक्ष के तर्योदशी उपरांत चतुर्दशी को होता है इस दिन भोले बाबा को जलाभिषेक व पूजा अर्चना का विधान है, परन्तु ऐसी मान्यता है कि फाल्गुन मास के कृष्णा पक्ष की चतुर्दशी को शिव जी का विवाह माँ  पार्वती जी के साथ समप्न हुआ था। इस लिए आज के दिन शिव जी जैसे अटूट प्रणय सूत्र मे बंधने की वरदान मांगने के लिए, या जिनकी शादी हो गई है उनकी पूरी जिंदगी मे पति पत्नी के बीच अटूट प्रेम सम्बन्ध बना रहे इस के लिए आशीर्वाद  प्राप्त करने के लिए लोग व्रत रखते है। मंदिरो मे शाम को भोले के भक्तो द्वारा बड़े धूम धाम से  शिव जी की बारात गाजे बाजे डीजे के साथ निकली जाती  है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे