अभय शुक्ला
लालगंज, प्रतापगढ़: राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के नेतृत्व में, एएफसी संस्था द्वारा सोमवार को ब्लाक लालगंज सभागार में दो दिवसीय लखपति महिला आजीविका प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बीडीओ इंदुप्रकाश श्रीवास्तव और पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में विकासखण्ड के तिरपन ग्राम पंचायतों से समूह की महिलाएं भाग ली। पर्यावरण सेना प्रमुख ने इस मिशन के उद्देश्य को बताते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य गांव में समूह से जुडी महिलाओं की आय बढ़ाना है। उन्होंने बताया कि समूह से जुडी महिलाएं अपनी आय को बढ़ाकर एक लाख रूपये वार्षिक कर सकती हैं। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए, इस प्रशिक्षण को आयोजित किया जा रहा है।
बीडीओ ने बताया कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से समूह की महिलाएं अपनी आय को बढ़ाकर लखपति महिला बन सकती हैं। उन्होंने बताया कि वर्षिक एक लाख रूपये की आय करते हुए आज समूह से जुड़ी बहुत सी महिलाएं लखपति दीदी का खिताब हासिल कर चुकी हैं।
इस मौके पर, एडीओ आईएसबी आत्माराम मौर्य, ब्लाक मिशन प्रबंधक बीएमएल रंजना पटेल, सुधा कुशवाहा, दिनेश कुमार, नेहा देवी, नीलम देवी, मंजूलता, गीता, और निर्मला आदि मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ